बॉलीवुड
कबाली के सामने हुये शाहरुख, सलमान , सभी ढेर
एक सामान्य फिल्म अपनें पहले दिन में 5-10 करोड़ तक काम लेती है और यह भी निर्भर करता है की फिल्म किस बैनर की है और कितने पर्दों पर लगी है। लेकिन यहाँ हम ‘कबाली’ की बात कर रहें हैं और कबाली कोई सामान्य फिल्म नही है। यह सचमुच में फिल्मों की रजनीकान्त है और जब थलैवा निर्मित फिल्म हो तो अचंभित होना लाजमी है।
अगर आपको यकीन नहीं है तो हमारे पास भी सबुत है-
तस्वीरों में देखिये कबाली के लिए फैन्स की दीवानगी