ससुराल में ऐसे हो रही है रणवीर की मेहमान नवाजी, एक्टर ने फोटोज शेयर कर फैन्स को रिझाया
अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जोड़ी हिंदी सिनेमा की चर्चित और लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है. दोनों कलाकार जब भी एक साथ नज़र आते हैं तो वे दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हुए नज़र आते हैं. दोनों की जोड़ी का हर कोई फैन है.
बता दें कि इन दिनों रणवीर सिंह अपने ससुराल में समय व्यतीत कर रहे हैं. वे अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के पेरेंट्स के घर में मेहमान नवाजी का आनंद ले रहे हैं. गौरतलब है कि दीपिका का घर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हैं. यहां उनके माता-पिता रहते हैं.
हाल ही में रणवीर सिंह ने कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है. जो कि फैंस को ख़ूब पसंद आ रही है. रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ फोटोज पोस्ट की है. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे ससुराल में रणवीर की खातिरदारी हो रही है.
रणवीर ने जो तस्वीरें साझा की है उनमें एक तस्वीर दीपिका पादुकोण के बचपन की भी है और दीपिका के पिता भी नज़र आ रहे हैं. इसमें दीपिका पादुकोण अपनी क्यूटनेस से रणवीर का दिल जीत रही है.
हाल ही में इन सभी तस्वीरों को रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है. इनमें रणवीर ने ससुराल में खिलाई गई बादाम मिल्क और Chiroti Halu नाम की स्वीट डिश के बारे में भी बताया. बता दें कि यह डिश कर्नाटक की फेमस स्वीट डिश है.
साल 2018 में की थी रणवीर-दीपिका ने शादी…
बता दें कि रणवीर और दीपिका ने कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2018 में शादी कर ली थी. दोनों कलाकारों की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. वहीं दोनों के वेडिंग रिसेप्शन में फ़िल्मी सितारों का जमावाड़ा देखने को मिला था. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को अब तीन साल से भी अधिक समय हो गया है.
बात रणवीर के वर्कफ़्रंट की करें तो वे आख़िरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ’83’ में नज़र आए थे. हालांकि यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. अब रणवीर सिंह आने वाले दिनों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जयेशभाई जोरदार और सर्कस जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.
वहीं दीपिका पादुकोण के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वे भी फिल्म ’83’ में देखने को मिली थी. लेकिन उनकी आख़िरी रिलीज फिल्म ‘गहराइयां’ है. यह फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी पर प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में दीपिका ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जमकर इंटीमेट सीन दिए है.