किसी को स्कूल तो किसी को कॉलेज में मिला सच्चा प्यार, इन 5 स्टार्स ने पुराने साथी से की है शादी
हिंदी सिनेमा में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने स्कूल या कॉलेज के समय के प्यार को आगे बढ़ाया और फिर आगे जाकर उसके साथ ही ब्याह भी रचाया. उन्होंने अपने लिए फ़िल्मी दुनिया से बाहर का हमसफर फिल्मों में आने से पहले ही चुन लिया था. आइए आज आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने पुराने प्यार से शादी की है.
शाहरुख खान और गौरी खान…
हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक माने जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान ने हिंदी सिनेमा में आने से पहले ही शादी कर ली थी. शाहरुख़ और गौरी खान स्कूल के दिनों से एक दूजे को जानते थे और बाद में दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी. आगे जाकर दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली थी.
वहीं शाहरुख़ ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम साल 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से रखे थे. शाहरुख और गौरी खान की शादी को सफ़लतम 30 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय और चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती है.
ईशा देओल और भरत तख्तानी…
ईशा देओल हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज़ कलाकारों की बेटी हैं. ईशा के पिता दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र हैं और उनकी मां हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा हेमा मालिनी हैं. अपने माता-पिता की तरह ईशा ने फिल्मी कलाकार को अपना हमसफ़र नहीं चुना. ईशा ने अपने स्कूल समय के दोस्त भरत तख्तानी से शादी की थी.
ईशा और भरत स्कूल में साथ पढ़ते थे और दोनों बाद में बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. आगे जाकर दोनों को प्यार हो गया और ईशा ने भरत से साल 2012 में शादी कर ली थी. अब दोनों दो बेटियों के माता-पिता हैं.
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप…
हिंदी सिनेमा के उभरते हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना की शादी साल 2008 में ताहिरा कश्यप से हुई थी. बताया जाता है कि दोनों एक दूजे को कॉलेज के समय से जानते थे. दोनों के परिवार वालों को भी दोनों का रिश्ता मंजूर था.
रितिक रोशन और सुजैन खान…
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने जिस साल हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे उसी साल उन्होंने शादी कर ली थी. लाखों लड़कियों की पसंद ऋतिक का दिल चुराया था गुजरे जमाने के अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान ने. दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी.
ऋतिक और सुजैन दोनों स्टारकिड्स होने के चलते एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे और इनके परिवार भी आपस में दोस्त रहे हैं. ऋतिक और सुजैन दो बेटों के माता-पिता हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2014 में तलाक के साथ टूट गई थी.
जायद खान और मलाइका पारेख…
जायद खान ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के भाई और अभिनता संजय खान के बेटे हैं. जायद ने कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन वे बड़े पर्दे पर सफ़ल नहीं हो सके. जायद ने साल 2005 में मलाइका पारेख से शादी की थी. बताया जाता है कि दोनों बचपन से दोस्त है और यह कपल साथ में स्कूल में पढ़ाई करता था.