भारत के इस राष्ट्रपति के वंशज हैं आमिर खान, जानें आज तक क्यों नहीं किया शाहरुख के साथ काम
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान फैंस के बीच ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से भी जाने जाते हैं. आमिर खान ने हिंदी सिनेमा में बड़ी और ख़ास पहचान बनाई है. उन्होंने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में ही काम करना शुरू कर दिया था. वे जब महज आठ साल के थे तब वे 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में नज़र आए थे।
56 साल की उम्र में भी आमिर खान फिल्मों में सक्रिय हैं. उनका जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और मां का नाम जीनत हुसैन था. आमिर खान को शुरू से ही फिल्मों में काम करने का शौक था. आमिर खान ने मुख्य अभिनेता के रूप में हिंदी सिनेमा में साल 1988 में कदम रखे थे.
आमिर की पहली फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ थी. उनकी पहली ही फिल्म हिट रही थी. इसके लिए वे सर्वश्रेष्ठ डेब्यूट मेल आर्टिस्ट फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे. आमिर खान अब तक ढेरों शानदार फ़िल्में दे चुके हैं. वे एक साल में एक फिल्म में काम करने के लिए जाने जाते हैं. आमिर केवल अभिनेता ही नहीं है बल्कि वे निर्माता, निर्देशक, राइटर और प्रोडक्शंस के संस्थापक-मालिक भी हैं.
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान के परिवार का एक सदस्य भारत का राष्ट्रपति रह चुका है और उनके परिवार का एक सदस्य हमारे देश का शिक्षा मंत्री रह चुका है. आमिर खान फ्रीडम फाइटर और फिलोसफर मौलाना अबुल कलाम आजाद के ग्रेट ग्रांड नेफ्यू लगते हैं. मौलाना अबुल कलाम आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री भी थे.
वहीं देश के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके जाकिर हुसैन भी आमिर खान के रिश्तेदार थे. जाकिर 13 मई 1967 से लेकर 3 मई 1969 तक भारत के राष्ट्रपति थे. बता दें कि जाकिर हुसैन सात भाईयों में से दूसरे नंबर के थे. इनमें से एक के परिवार के वंशज आमिर खान हैं.
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि भारत की पूर्व उपराष्ट्रपति और 5 बार राज्यसभा सदस्य रहीं नजमा हेपतुल्ला आमिर की सेकंड कजिन लगती हैं. इसके अलावा आमिर खान के जीवन से जुड़े और भी कई रोचक तथ्य है. बता दें कि आमिर और शाहरुख़ खान ने कभी भी बड़े पर्दे पर एक साथ काम नहीं किया है.
आमिर को बॉलीवुड में 34 और शाहरुख़ को 30 साल हो गए है लेकिन दोनों ने ‘पहला नशा’ फिल्म में बस कैमियो किया है. इसके अलावा किसी फिल्म में दोनों ने साथ काम नहीं किया. दोनों के बीच रिश्ते अब ठीक ठाक है लेकिन कभी दोनों एक दूजे के दुश्मन भी रह चुके हैं.
एक बार अपने एक साक्षात्कार में शाहरुख़ खान ने आमिर को लेकर बात की थी और कहा था कि, “हमने कई सालों से काम के विषय में कोई बात नहीं की. हम पहले भी अक्सर एक-दूसरे से पर्सनली मिलते थे. यह तो मीडिया है, जिसे हम आज साथ दिखाई देते हैं. इनफैक्ट यह बहुत ही अजीब सी बात है कि हम मिलते हैं और लोगों को पता चल जाता है”.
आमिर के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हो जो कि अप्रैल 2022 में रिलीज होगी.