Bollywood

संध्या बींदड़ी ने पहना स्लीवलेस गाउन, ठुमके लगाकर बोली- मैं छम छम नचदी फिराँ.. देखें Video

स्टार प्लस का ‘दिया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) सीरियल बड़ा फेमस हुआ था। 2011 से 2016 तक चले इस सीरियल में संध्या बींदड़ी सबकी फेवरेट थी। संध्या बींदड़ी का रोल टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने निभाया था। उन्होंने अपने किरदार में जान फूंक दी थी। उन्हें देख हर मां अपने बेटे के लिए ऐसी ही पत्नी पाने का सपना देखने लगी थी।

दिलचस्प बात ये थी कि दीपिका ने इस शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से साल 2014 में शादी रचा ली थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम सोहम गोयल है। दीपिका अब टीवी और फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह बहुत एक्टिव रहती हैं।

‘कोई शहरी बाबू’ पर नाची संध्या बींदड़ी

deepika singh

दीपिका को इंस्टाग्राम पर 40 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यहाँ दीपिका आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। दीपिका को डांस करने का भी बहुत शौक है। वह ढेरों डांस रील्स बनाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक प्यारा सा डांस वीडियो साझा किया है।

इस वीडियो में दीपिका ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने सफेद और गुलाबी रंग का वन पीस गाउन पहन रखा है। वहीं गले में इसके मैचिंग का नेकलेस है। डांस के दौरान दीपिका ने अपने बालों को खुला रखा है। वहीं ड्रेस के अनुसार सटीक मेकअप किया है।

गुलाबी ड्रेस में दिखी बेहद प्यारी

अपने इस लुक में दीपिका बेहद सुंदर लग रही हैं। वहीं उनका डांस भी काफी अच्छा लग रहा है। हालांकि खुद दीपिका को अपना ये डांस कोई खास पसंद नहीं आया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि “मैंने इस वीडियो में अपना 100 फीसदी नहीं दिया था। इसे दो महीने पहले शूट किया गया था। लेकिन ये मुझे कोई खास पसंद नहीं आया था।”

दीपिका ने आगे लिखा “मैं इस वीडियो को थ्रोबैक वीडियो के रूप में आपके साथ शेयर कर रही हूँ। कृपया आप लोग इसे लेकर अपनी राय बताइए। क्या आप मेरी राय से सहमति रखते हैं? चलिए हेटर्स आपके पास ये बहुत अच्छा अवसर है मेरे ऊपर नेगेटिव कमेंट करने का। तो चलिए शुरू हो जाइए।”

देखें वीडियो-


वैसे दीपिका की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर नजर डाले तो अधिकतर लोगों को उनका यह डांस बड़ा पसंद आया। वे सभी दीपिका के डांस की तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आप भी इस वीडियो को देखिए और बताइए कि ये आपको कैसा लगा?

ऑनस्क्रीन सास के साथ भी लगाए ठुमके


कुछ समय पहले दीपिका ने एक और वीडियो साझा किया था। इसमें उन्होंने ‘दिया और बाती हम’ की अपनी सास नीलू वाघेला संग खूब डांस और मस्ती की थी। ये वीडियो देख फैंस की पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई थी। यहां देखिए सास बहू का कच्छ बादाम गाने पर डांस।


वैसे आपको दीपिका सिंह का यह डांस कैसा लगा?

Back to top button