रिश्तेदार है मुलायम सिंह का, लेकिन उसके लिए लोगों से वोट मांग रहे योगी आदित्यनाथ, जानिये वजह
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है। मतदान के दो चरण पूरे भी हो गए हैं। हर पार्टी अपनी सरकार बनाने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी या फिर बसपा, हर दल के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जान लड़ा रहे हैं।
चुनाव मैदान में इस बार कई दिग्गजों के साथ ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह के रिश्तेदार भी खड़े हैं। वैसे तो सपा और भाजपा धुर विरोधी दल हैं लेकिन मुलायम के रिश्तेदार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोट मांगते नजर आ रहे हैं। आखिर मुलायम के रिश्तेदार के लिए सीएम योगी क्यों वोट मांग रहे हैं, हम आपको इस खबर में बताते हैं।
सात चरणों में होना है मतदान
उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में मतदान होना है जिनमें दो चरण पूरे भी हो चुके हैं और बाकी पांच चरणों में जहां चुनाव बाकी है वहां प्रचार चल रहा है। फिलहाल यूपी में भाजपा की सरकार है और योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सीएम हैं। भाजपा ने उनको स्टार प्रचारक भी बनाया है। यही वजह है कि वो अलग-अलग जिलों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में वोट देने और एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर साल 2012 से 2017 तक सीएम रहे अखिलेश यादव भी दोबारा सीएम बनने के लिए जोर लगा रहे हैं और उन्होंने भी अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। दोनों ही दलों का एक दूसरे के खिलाफ विरोध जग जाहिर भी है। हालांकि मंगलवार को फिरोजाबाद में कुछ ऐसा नजारा दिखा जिसके बाद लोग हैरान हैं। यहां विरोधी पार्टी सपा के संरक्षक मुलायम सिंह के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनके लिए वोट मांगने सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे।
इस वजह से मुलायम के रिश्तेदार के लिए वोट मांग रहे योगी
मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार का नाम हरिओम यादव है। वह फिरोजाबाद की सिरसागंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हरिओम भले ही मुलायम के रिश्तेदार हैं लेकिन वो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ उनके लिए वोट मांगने पहुंचे थे। सीएम योगी ने उनके लिए प्रचार किया और हरिओम को ईमानदार नेता बताया। उन्होंने कहा कि हरिओम जैसा ईमानदार नेता आपको नहीं मिलेगा।
योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद 12 बजे सोकर उठता हो, वो अपने और पराये का क्या ध्यान रखेगा। उन्होंने कहा कि सपा कभी नहीं चाहती है कि कोई दूसरा यादव यहां से चुनाव लड़े। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, वो आज बन भी रहा है। इसी तरह उन्होंने मथुरा में भी द्वापर युग की परंपरा को फिर से जीवित करने का वादा किया। यूपी के सीएम ने दावा किया कि दो चरणों के चुनाव से स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार फिर से प्रदेश में बन रही है। वहीं हरिओम यादव ने भी सपा पर निशाना साधा।