Bollywood

अरबों में खेलती है करोड़ों की कारों में घूमने वाली करीना कपूर, कुल इतनी संपत्ति की मालकिन है ‘बेबो’

करीना कपूर की गिनती हिंदी सिनेमा की सबसे ख़ूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं के रूप में होती हैं. करीना कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित और बड़े परिवार कपूर परिवार से आती हैं.

kareena kapoor

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की पोती, रणधीर कपूर की बड़ी बेटी और करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना ने साल 2000 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.

करीना कपूर अपने कदम हिंदी सिनेमा में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की सुपरहिट फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ से रखने वाली थी लेकिन उन्होंने यह फ़िल्म छोड़ दी थी. इसके बाद उनका हिंदी सिनेमा में पदार्पण इसी साल आई फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ से हुआ था. इसमें उनके अपोजिट अभिनेता अभिषेक बच्चन ने काम किया था.

kareena kapoor

करीना को अपनी पहली फ़िल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद वे साल 2001 में आई फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ और साल 2002 में सुपरहिट फ़िल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में देखने को मिली.

kareena kapoor

इसके बाद उन्होंने साल 2003 में फ़िल्म ‘चमेली’ में एक देह व्यापार करने वाली लड़की का रोल अदा किया था.

जैसे-जैसे फिल्मों में करीना काम करती गई वे लोकप्रियता और सफ़लता दोनों हासिल करती गई. 21 सितंबर 1980 को मुंबई में जन्मीं 41 वर्षीय करीना कपूर का फ़िल्मी करियर शानदार रहा है. उन्होंने अपने 22 साल के करियर में अच्छा ख़ासा काम किया है और ख़ूब शोहरत के साथ ही ख़ूब दौलत भी कमाई है.

kareena and saif

करीना कपूर एक महारानी जैसा जीवन जीती हैं. वे एक तो किसी पहचान की मोहताज नहीं है और उनके पास सुख सुविधा की हर एक चीज मौजूद है.

करीना अरबों रूपये की संपत्ति, आलीशान घर और करोड़ों की गाड़ियों की मालकिन हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स ‘बेबो’ यानी कि करीना कपूर के पास कुल 440 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं.

करीना कपूर के कार कलेक्शन पर नज़र डालें तो वे बेशकीमती कारों की मालकिन हैं.

उनके कार कलेक्शन में 2.32 करोड़ रुपये की लेक्सस एलएक्स 470 के अलावा मर्सिडीज बेंच एस से लेकर ऑडी क्यू7 एवं रेंज रोवर स्पॉर्ट एसयूवी जैसी गाड़ियां शामिल है.

kareena kapoor

एक फ़िल्म की फीस 10 करोड़ रुपये…

बात करीना की फ़िल्म के बदले में ली जाने वाली फ़ीस के बारे में करें तो वे एक फ़िल्म के लिए काफी मोटी तगड़ी रकम लेती हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, करीना को एक फ़िल्म के लिए मेकर्स 10 करोड़ रुपये का भुगतान करते हैं.

करीना ने करीब 5 साल के अफ़ेयर के बाद साल 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी. शादी के चार साल बाद साल 2016 में करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था जबकि साल 2021 में वे दूसरी बार मां बनी थीं. करीना और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर अली खान है.

kareena and saif

बता दें कि शादी और दो बच्चे होने के बाद भी करीना फिल्मों में लगातार सक्रिय है. उनकी आगामी फ़िल्म की बात करें तो उसका नाम ‘लाल सिंह चड्ढा’ है. इस फ़िल्म में करीना जाने-माने अभिनेता आमिर खान के साथ स्क्रीन साझा करती हुई नज़र आएंगी. अद्वैत चन्दन के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म इस साल 14 अप्रैल को बैसाखी त्यौहार के मौके पर प्रदर्शित होने के लिए तैयार है.

Back to top button