Interesting

IPL 2022 नीलामी: इन तीन हसीनाओंकी ख़ूबसूरती पर दिल हार बैठे लोग, तस्वीरें मचा रही बवाल

IPL 2022 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. एक बार फिर से IPL में कुल 10 टीमें देखने को मिलेगी. आईपीएल में अब गुजरात और लखनऊ नाम की दो नई टीमें जुड़ गई है. शनिवार और रविवार को बेंगलुरु में IPL 2022 की नीलामी प्रक्रिया चली. इसमें कई खिलाड़ी खरीदे गए और कई खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला.

IPL नीलामी में कई खिलाड़ियों ने मोटी रकम लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. तो वहीं कई खिलाड़ी नहीं बिके तो उनके न बिकने पर भी हैरानी जताई गई. हालांकि नीलामी प्रक्रिया के दौरान तीन लड़कियां भी चर्चा का केंद्र बनी रही है. ये तीनों लडकियां बहुत अमीर घराने से संबंध रखती है. तो आइए आपको बता देते हैं कि वे तीन लड़कियां आखिर कौन-कौन सी है.

काव्या मारन…

kavya maran

काव्या मारन न केवल IPL 2022 की नीलामी में सुर्ख़ियों में रही वहीं वे इससे पहले भी चर्चाएं बटोर चुकी है. बता दें कि आईपीएल मैचों के दौरान काव्या अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को चीयर करने के लिए स्टेडियम में पहुंचती है. उन्हें कई बार स्टेडियम में अपनी टीम के मैच के समय देखा गया है.

kavya

काव्या मारन का जन्म 1992 में हुआ था. 30 साल की हो चुकी काव्या मारन के पिता का नामा कलानिधि मारन और मां का नाम कावेरी मारन है. बता दें कि काव्या के पिता एक जाने-माने उद्योगपति है. काव्या ने नीलामी में अपनी टीम के लिए कई खिलाड़ी खरीदे और वे खिलाड़ियों पर बोलियां लगाती हुई नज़र आईं. सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक काव्या के पिता कलानिधि मारन हैं. काव्या काफी ख़ूबसूरत है और वे हमेशा आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.

सुहाना खान…

suhana khan

सुहाना खान भी एक चर्चित नाम है. बता दें कि सुहाना खान हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख़ खान की बेटी हैं. सुहाना काफी ख़ूबसूरत है और वे जल्द हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख सकती हैं. शाहरुख़ खान IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. सुहाना को कई बार स्टेडियम में अपनी टीम को चेयर करते हुए भी देखा गया है.

janhwi mehta

शहरुख खान की लाड़ली सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था. सुहाना 21 साल की हो चुकी हैं. सुहाना आईपीएल नीलमी में अपने भाई आर्यन खाना के साथ नज़र आईं. वे अपने भाई के साथ खिलाड़ियों की बोली लगाकर उनकी खरीदारी करती हुई दिखीं. सुहाना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है.

जाह्नवी मेहता…

janhvi mehta

जान्हवी मेहता भी बेहद लोकप्रिय फ़िल्मी हस्ती की बेटी हैं. जान्हवी मेहता 90 के दशक की मशहूर और ख़ूबसूरत अभिनेत्री जूही चावला की बेटी हैं. बता दें कि जान्हवी को भी IPL 2022 की नीलामी में देखा गया. वे इससे पहले भी IPL नीलामी में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने पहले भी अपनी टीम की तरफ से बोली लगाई थीं.

jhanvi mehta

जान्हवी की मां जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की सहमालकिन हैं. जान्हवी IPL की नीलामी प्रक्रिया में शाहरुख़ के दोनों बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान के साथ बैठी हुई नजर आईं. बता दें कि जान्हवी के पिता जय मेहता एक बड़े बिजनेसमैन हैं. 20 साल की हो चुकी जान्हवी का जन्म 22 फरवरी 2001 को हुआ था और वे लेखिका बनना चाहती हैं.

Back to top button