बहू ऐश्वर्या को ऋतिक के साथ Kiss करता देख भड़क उठी थी बच्चन फैमिली, लीगल नोटिस भी मिला
इन दिनों वेलेन्टाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है। 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड में भी कई दिलचस्प और विवादित लिपलॉक सीन देखने को मिलते रहते हैं। आज हम आपको ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लिपलॉक सीन सीन से जुड़ी रोचक बातें बताने जा रहे हैं।
ऋतिक को Kiss कर मुसीबत में पड़ गई थी ऐश
ऐश्वर्या और ऋतिक ने 2006 में धूम 2 (Dhoom2) फिल्म में लीप टू लीप किस किया था। इस चुंबन के चलते ऐश्वर्या को न सिर्फ कानूनी पचड़े में पड़ना पड़ा, बल्कि उनकी बच्चन फैमिली का गुस्सा भी झेलना पड़ा। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में इस सीन के बाद आई दिक्कतों पर चर्चा की थी।
ऐश ने इंटरव्यू में बताया था कि कुछ सीन्स के चलते उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा था। वे हॉलिवुड फिल्मों की कई स्क्रिप्ट्स इसलिए रिजेक्ट कर चुकी हैं, क्योंकि उनमें दिखने वाले फिजिकल सीन्स को लेकर वह कम्फर्टेबल नहीं थी। ऐश ने कहा कि मैं जानती थी दर्शक भी इन सीन्स को लेकर कम्फर्टेबल नहीं होंगे। इसलिए मैंने सोच कि यदि इसे ट्राय करना ही है तो पहले क्यों बॉलीवुड में ही किया जाए।
मिला था लीगल नोटिस
ऐश ने कहा कि मैं देखना चाहती थी कि इन सीन्स को करने के बाद क्या वही होगा जो मैं सोचती हूँ। फिर ऐश का डर सही भी साबित हुआ। जब उन्होंने धूम 2 में ऋतिक संग किसिंग सीन किया तो दर्शक इतने नाराज हो गए कि उन्हें लीगल नोटिस तक भेज दिया।
इस लीगल नोटिस में उन्होंने कहा कि “आप एक आइकॉनिक पर्सनलिटी हैं। हमारे लड़कियों के लिए आप एक प्रेरणा हैं। आप ने अपनी लाइफ और सफलता से हमारी बेटियों के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है।हम आपके इस सीन से कम्फर्टेबल नहीं हैं। आखिर आप ने ऐसा क्यों किया?”
दरअसल कई लोग ऐश्वर्या को अपना आदर्श मानते हैं। यही वजह थी कि जब उन्होंने ऐश्वर्या जैसी एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर इस तरह के सीन करते देखा तो उन्हें सहज महसूस नहीं हुआ। दर्शकों को बाकी हीरोइनों को ऐसे सीन देखने की आदत है, लेकिन ऐश जैसी एक्ट्रेस को इस हाल में देखना उनके गले नहीं उतरता है।
बच्चन परिवार भी हुआ था नाराज
ऐश्वर्या अक्सर खुद को विवादों से दूर रखने का प्रयास करती हैं, लेकिन इस सीन को लेकर वह काफी विवादों में फंस गई थी। दर्शकों की नाराजगी और लीगल नोटिस के अलावा उन्हें अपने ससुराल वालों का गुस्सा भी झेलना पड़ा था। दरअसल जब ऐश ने ऋतिक संग ये सीन्स दिए थे तब उनकी अभिषेक बच्चन से सगाई हो चुकी थी।
खबरों की माने तो बच्चन परिवार ने फिल्म से अपनी बहू के इस सीन को कट करवाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था। बाद में जब फिल्म रिलीज हुई तो वह बहुत हिट हुई। फैंस को ऐश का एक ग्लैमरस लुक देखने को मिला।
काम की बात करें तो ऐश्वर्या जल्द ही साउथ की फिल्म पोन्नियन सेलवन में दिखाई देंगी। इसमें उनका डबल रोल है। फलं 500 करोड़ रुपए के बजट में बन रही है। एक्ट्रेस को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में देखा गया था।