अभिषेक से शादी से पहले इन मर्दों के साथ रहा ऐश्वर्या राय का रिश्ता, एक ने तो की थी ख़ूब मारपीट
ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी सिनेमा की सबसे ख़ूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मानी जाती हैं. ऐश्वर्या राय ने देश-दुनिया में अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी ख़ूबसूरती से भी ख़ास पहचान बनाई है. हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले ऐश्वर्या ने विश्व सुंदरी का ख़िताब अपने नाम किया था.
विश्व सुंदरी बनने के बाद ऐश्वर्या राय ने फ़िल्मी दुनिया का रुख किया था. फ़िल्मी दुनिया में ऐश्वर्या ने अपनी अमिट और ख़ास पहचान बनाई है. वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही हैं. आइए आज आपको ऐश्वर्या के लव अफ़ेयर्स के बारे में बताते हैं.
राजीव मूलचंदानी…
ऐश्वर्या ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत के समय राजीव मूलचंदानी संग इश्क लड़ाया था. राजीव अपनी जमाने के जाने-माने मॉडल रह चुकी हैं. वहीं एक समय ऐश्वर्या ने भी मॉडलिंग की थी. उसी समय दोनों ने एक दुसरे को डेट भी किया था यकीन जल्द ही दोनों की राहें अलग भी हो गयी थी.
हेमंत त्रिवेदी…
राजीव मूलचंदानी संग रिश्ता ख़त्म होने के बाद ऐश्वर्या का दिल हेमंत त्रिवेदी के लिए धड़का था. बता दें कि हेमंत एक जाने-माने फैशन डिजाइनर हैं. ख़ास बात यह है कि ऐश्वर्या ने जब मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था और जो गाउन उन्होंने उस समय पहन रखा था उसे हेमंत त्रिवेदी ने ही तैयार किया था.
अक्षय खन्ना…
माना जाता है कि ऐश्वर्या का अफ़ेयर अभिनेता अक्षय खन्ना से भी रहा है. दोनों कलाकारों ने साथ में भी काम किया है. दोनों ने साथ में ‘आ अब लौट चलें’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसी बीच दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थी. हालांकि जल्द ही दोनों अलग भी हो गए थे.
सलमान खान…
ऐश्वर्या राय का रिश्ता सबसे अधिक चर्चाओं में मशहूर अभिनेता सलमान खान के साथ रहा है. दोनों के अफ़ेयर ने हिंदी सिनेमा में ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या ने साथ में साल 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम किया था. इस फिल्म में अहम रोल में अजय देवगन भी थे.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या और सलमान प्रेमी-प्रेमिका के रोल में नज़र आए थे जबकि इसी बीच असल में भी दोनों के प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो गई थी. दोनों का अफ़ेयर करीब तीन साल तक चला था. ख़बरें ऐसी भी आई थी कि दोनों शादी करने वाले है और इसी बीच दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें आ गई. बता दें कि रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट, गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
विवेक ओबेरॉय…
सलमान संग रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या के लिए विवेक ओबेरॉय सहारा बने थे. बताया जाता है कि दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ के दौरान बड़ी थी. लेकिन सलमान को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने विवेक को फोन पर ऐश्वर्या से दूर रहने की सलाह भी दी थी.
विवेक ओबेरॉय पूरी तरह से ऐश्वर्या के प्यार में डूब गए थे वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या ने बताया था कि उनके और विवेक के बीच बस दोस्ती का रिश्ता था. विवेक ने एक बार सलमान के खिलाफ प्रेस वार्ता कर दी थी. इसके बाद धीरे-धीरे ऐश्वर्या और विवेक के रिश्ते में दरार पड़ने लगी.
अभिषेक बच्चन…
साल 2004 में आई फिल्म ‘धूम’ की शूटिंग के समय ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन एक दूजे को अपना दिल दे बैठे. दोनों पूरी तरह से एक दूजे के प्यार में डूब गए थे और कपल ने शादी का मन बना लिया था.
ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 की शुरुआत में सगाई कर ली थी वहीं अप्रैल 2007 में दोनों विवाह बंधन में बंध गए थे. जल्द दोनों की शादी को 15 साल पूरे होने वाले हैं. कपल की आराध्या नाम की एक बेटी है.