दूसरी पत्नी को तलाक देकर पाकिस्तानी सांसद ने 49 की उम्र में 18 साल की लडकी से रचाई तीसरी शादी
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार चल रही है और पाकिस्तान के सामाजिक-आर्थिक हालात कैसे? इससे आप सभी वाकिफ़ है, लेकिन वहां के एक सांसद ऐसे भी हैं। जिन्हें सिर्फ़ अपनी शादी की ही पड़ी रहती है और ऐसा कहने के पीछे कारण भी है। वैसे शादी करना किसी का पर्सनल मुद्दा हो सकता है, लेकिन तीन-तीन शादी करना तो कतई नहीं। वह भी एक जनप्रतिनिधि का।
बता दें कि अब पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) ने फिर से शादी कर ली है। जी हां उन्होंने 49 साल की उम्र में एक बेहद कम उम्र की लड़की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी रचा ली है और उसके बाद से एक बार फिर सांसद महोदय चर्चा में आ गए हैं।
गौरतलब हो कि आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के सांसद है और वो एक मशहूर टेलीविजन होस्ट भी। मालूम हो कि पीटीआई के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन की ये तीसरी शादी है और उन्होंने 18 साल की सईदा दानिया शाह से बुधवार को शादी रचाई।
وزیراعظم کا مشکور جنہوں نے فون کر کے شادی پر مبارک باد دی، شکریہ وزیراعظم صاحب! @ImranKhanPTI @UKPTIOfficial @PTI_KHI
— Aamir Liaquat Husain (@AamirLiaquat) February 10, 2022
View this post on Instagram
वहीं इस शादी की एक दिलचस्प बात भी है और वो ये की जिस दिन सांसद ने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दिया। उसी दिन तीसरी शादी भी कर ली। जिसके बाद उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा कि, ” पिछली रात 18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचा ली। ये दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं।”
View this post on Instagram
इतना ही नहीं इमरान के सांसद ने अपनी तीसरी बीबी की तारीफ़ में पोस्ट लिखते हुए आगे लिखा कि, “बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वो हमारे लिए दुआ करें। मैंने अभी-अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है और वो गलत फैसला था।”
बता दें कि पीटीआई के सांसद आमिर लियाकत ने इस दौरान अपनी दूसरी पत्नी से शादी करने के फैसले को गलत बताया और उनकी दूसरी पत्नी अभिनेत्री टूबा आमिर ने इंस्टाग्राम के जरिए ही आमिर से तलाक का ऐलान किया था और उन्होंने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि दोनों पिछले 14 महीनों से अलग रह रहे थे।
View this post on Instagram
वैसे आख़िर में बताते चलें कि आमिर लियाकत, जो इमरान खान के करीबी माने जाते हैं और वो अब अपने प्रधानमंत्री के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं और इमरान खान भी तीन शादियां कर चुके हैं और अब सांसद महोदय ने भी अपने प्रधानमंत्री की शादी के मामले में बराबरी कर ली है।