हिजाब विवाद: कंगना ने शेयर की बिकिनी और बुर्के में महिलाओं की तस्वीर, कहा- हिम्मत दिखानी है तो
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी और बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) खुलकर किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखती है. इन दिनों देशभर में ‘हिजाब विवाद’ काफी तूल पकड़ रहा है. इस मामले पर अब कंगना रनौत ने भी अपनी बात रखी है और अभिनेत्री ने हिजाब की मांग करने वालों को जमकर लताड़ा है.
बता दें कि हाल ही में कर्नाटक के एक स्कूल में हिजाब पर विवाद हुआ है. यह मामला कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ है. इस मामले पर सियासत भी ख़ूब हो रही है. कई बॉलीवुड सितारें भी इस मामले में कूद पड़े है जबकि अब कंगना रनौत ने इस पर अपनी बात रखी है.
हाल ही में हिजाब मामले को लेकर कंगना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्ट साझा की है. बता दें कि कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी से एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का प्रिंटशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है.
कंगना ने जो तस्वीर साझा की है उसमे दो अलग-अलग समय की तस्वीरें है. यह तस्वीर ईरान की है. तस्वीर में दिखाया गया है कि जो तस्वीर ऊपर है उसमें महिलाएं बिकिनी में है और नीचे वाली तस्वीर में महिलाऐं बुर्के में है. ट्वीट करते हुए लेखक ने लिखा था कि, ”ईरान. 1973 और अब. पचास साल के फ्लैट में बिकिनी से बुर्का तक. जो लोग इतिहास से नहीं सीखते वे इसे दोहराने के लिए अभिशप्त हैं”.
Iran. 1973 and now. From Bikini to Burqa in fifty years flat.
Those who do not learn from History are doomed to repeat it. pic.twitter.com/s7b8jirDxP
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) February 9, 2022
आनंद के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया. बिकिनी वाली महिलाओं की तस्वीर साल 1973 की बताई जा रही है जबकि बुर्के वाली तस्वीर आज के समय की है. इसे साझा करते हुए कंगना ने लिखा है कि, ”अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ… खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें”.
कंगना की इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो गई है. इस पर उनके फैंस ख़ूब प्रतिक्रिया दें रहे है. वहीं अभिनेत्री को कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि उनका समर्थन करने वालों की संख्या कुछ ज़्यादा है.
जानें क्या है मामला ?
बता दें कि ‘हिजाब विवाद’ की शुरुआत कर्नाटक के उडुपी के सरकारी विद्यालय में 6 छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से रोकने पर हुई थी. ऐसा करने पर छात्राओं ने विरोध किया और हिजाब के ख़िलाफ़ लगाई रोक को नहीं माना. जवाब में स्कूल के कुछ छात्रों ने भगवा रंग का गमछा पहनकर स्कूल आना शुरू कर दिया. जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया. फिलहाल मामला अदालत में है.
बात कंगना के वर्कफ़्रंट की करें तो इस समय कंगना रनौत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने के लिए भी तैयार है. इन दिनों वे एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रिएलिटी शो ‘लॉक अप: बेडऐस जेल, अत्याचारी खेल’ (Lock Upp: Badass Jail, Atyaachari Khel) को लेकर सुर्ख़ियों में है. कंगना इस शो को होस्ट करने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक़ एकता और कंगना का यह शो कई हद तक बिग बॉस से मिलता-जुलता है.
कंगना इन दिनों ‘टीकू वेड्स’ शेरू नाम की फिल्म का भी निर्माण कर रही है जिसमें अहम रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नवनीत कौर अदा कर रहे हैं वहीं अभिनेत्री की आगामी फिल्मों में ‘तेजस’ शामिल है जो कि अक्टूबर 2022 में रिलीज होगी.