निधन के 1 दिन बाद लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पर ट्रोल हुई ऐश्वर्या, लोग बोले- अब नींद खुली
भारत की स्वर कोकिला कही जाने वाली मशहूर गायिका लता मंगेशकर 6 फरवरी साल 2020 को सुबह 8:12 पर दुनिया को अलविदा कह गई। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने लगा। देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड दुनिया के तमाम सेलिब्रेट ने सुरों की देवी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।
लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड दुनिया दुनिया गमगीन हो गई तो वहीं फैंस भी उनके निधन से टूट गए। इसी बीच बॉलीवुड दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी, लेकिन उनके पोस्ट पर फैंस भड़क उठे और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 6 फरवरी को लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम विदाई दी। इस दौरान राजनीति और फिल्मी दुनिया से जुड़ी तमाम हस्तियां मौजूद थी। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग उन्हें याद कर रहे हैं । लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने लता मंगेशकर के निधन के 1 दिन बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “शब्दों के नुकसान पर… आपकी दिव्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना, लताजी… भगवान भला करें, आपके लिए पूर्ण कृतज्ञता में और आपके सभी आशीर्वाद…अनंत काल।”
View this post on Instagram
जहां ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर लता मंगेशकर के निधन पर कुछ लोगों ने दुख जताया तो वहीं इस तस्वीर पर ऐश्वर्या को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि, “जल्दी याद आ गया मैडम” तो वही दूसरे ने लिखा कि, “इतना लेट.. हद है यार” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “ऐश्वर्या आप तो कुछ ज्यादा ही फास्ट निकली” तो वही दूसरे यूजर ने लिखा कि, “अब याद आ रहा है” एक ने लिखा, “मैडम की अब नींद खुली” इसके अलावा भी ऐश्वर्या राय को अलग-अलग तरह के कमेंट कर ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें, लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। लता मंगेशकर ने अपने करियर में 30 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं। इसी कारण लता मंगेशकर हो साल 2001 में भारत रत्न से भी नवाजा गया था।
लता मंगेशकर ने पहली बार मराठी फिल्म ‘किति हसाल’ के लिए गाना गाया था। हालांकि उनका पहला गाना कभी रिलीज नहीं हुआ। उन्हें अपने करियर में कई पुरस्कार हासिल हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है। बता दें, लता मंगेशकर ने करीब 25000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं।
बात करें ऐश्वर्या राय बच्चन की तो वह सोशल मीडिया का कुछ खास इस्तेमाल नहीं करती और ना ही वह अपनी तस्वीरें शेयर रहती है। उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ही कम पोस्ट शेयर करते देखा गया है।बात करें ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट के बारे में तो इन दिनों वह साउथ की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन’ की शूटिंग में बिजी है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में ऐश्वर्या राय का डबल रोल होने वाला है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 500 करोड़ के बजट में तैयार होंगी।