50 लोगों का परिवार रह ले इतने बड़े घर में रहते है सनी देओल, लग्ज़री गाड़ियां और करोड़ों के है मालिक
दिग्गज़ अभिनेता सनी देओल हिंदी सिनेमा में काफी सफ़ल रहे हैं. 80 और 90 के दशक में सनी ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग और ख़ास पहचान बनाई थी. सनी देओल के चाहने वालों की देश-दुनिया में कोई कमी नहीं है. उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में काफी नाम कमाया और अब वे राजनीति में भी सक्रिय है.
गौरतलब है कि सनी देओल फिलहाल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा असंसद हैं. सनी को साल 2019 में भाजपा ने टिकट दिया था और उन्होंने गुरदासपुर से शानदार जीत हासिल की थी. सनी अब बड़े पर्दे पर दोबारा अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के अगले भाग ‘गदर 2’ से वापसी करने जा रहे हैं.
बता दें कि सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ फिल्म ‘बेताब’ से की थी. इसके बाद सनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फ़िल्में दी. इस दौरान उन्होंने काफी पैसा भी कमाया.
सनी देओल एक बेहद लग्ज़री लाइफ़ जीते हैं. उनके पास करोड़ों रुपयों की संपत्ति है. कई शानदार कारों का कलेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सनी करीब 120 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
सनी के पास एक आलीशान घर भी है जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. आइए आज आपको सनी के आलीशान घर की सैर कराते हैं.
बता दें कि सनी का घर मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है. यहां वे अपनी मां प्रकाश कौर (धर्मेंद्र की पहली पत्नी), पत्नी पूजा देओल और दोनों बेटों के साथ रहते हैं. सनी देओल का यह घर बेहद आलीशान होने के साथ ही बहुत बड़ा भी है. बताया जाता है कि इसमें 50 लोगों का परिवार आराम से रह सकता है.
सनी का घर किसी पांच सितारा होटल या किसी महल से कम ख़ूबसूरत नहीं है. यह भीतर और बाहर दोनों ही तरह से काफी खूबसूरत है. सनी के घर में जरुरत की हर एक चीज मौजूद है. सनी का यह घर मालाबार हिल्स जैसे पॉश इलाके में बना हुआ है.
सनी देओल का जन्म 19 अक्तूबर 1956 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ था. वे 65 साल के हो चुके हैं हालांकि इस उम्र में भी सनी बेहद फिट है. इसका राज उनका फिटनेस पर ध्यान देना और जिम करना. सनी देओल ने अपने घर में ही जिम भी बना रखा है. वे अक्सर वर्कआउट करते रहते हैं.
अपने बड़े बेटे कारन देओल के साथ सनी. बता दें कि कारन भी हिंदी सिनेमा में कदम रख चुके हैं. उनकी पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ थी. इसे सनी ने ही निर्देशित किया था. फिल्म साल 2019 में प्रदर्शित हुई थी.
सनी देओल ने अपने घर में हाई क्वालिटी के कलरफुल ग्लास लगा रखे हैं.
अपनी मां प्रकाश कौर के साथ सनी देओल. यह सनी के घर का लिविंग एरिया है.
जानकारी के मुताबिक़ सनी के घर की छत पर एक हैलीपैड भी बना हुआ है. सनी के पास मुंबई के अलावा पंजाब और यूके में भी एक बंगला है.
कार कलेक्शन की बात करें तो सनी देओल के पास Range Rover, Audi A8 जैसी महंगी और लग्ज़री गाड़ियां है.
फिल्म ‘बेताब’ से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाले सनी देओल ने घायल, घातक, दामिनी, बॉर्डर, जीत, डर, मां तुझे सलाम, त्रिदेव, सलाखें, अर्जुन पंडित जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उनकी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ है जिसकी फिलहाल शूटिंग जारी है. इसमें फिर से उनके साथ अमीषा पटेल भी नज़र आएंगी.