पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा सहित देश के पांच राज्यों में इन दिनों विधानसभा चुनाव का माहौल है. यूं तो हर एक राज्य का चुनाव ख़ास है हालांकि ज़्यादातर निगाहें टिकी हुई है उत्तर प्रदेश पर. उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर सभी की पैनी नज़रें है.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के आसार नज़र आ रहे हैं. जबकि अन्य पार्टियां भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए एड़ी छोटी का जोर लगा रही है. बता दें कि साल 2017 में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की थी और योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
बात उत्तर प्रदेश की सियासत की हो और जिक्र मुलायम सिंह यादव का न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. मुलायम सिंह यदाव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वे समाजवादी पार्टी से है. मुलायम के बेटे अखिलेश यादव भी यूपी की कमान संभाल चुके हैं और फिलहाल सपा की बागडोर भी उनके ही हाथों में है.
मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के साथ ही भारतीय राजनीति का भी जाना-माना नाम है. मुलायम सिंह यादव को उनके प्रशंसक और समर्थक ‘नेताजी’ के नाम से भी जानते हैं. मुलायम सिंह यादव चाहे सपा में है हालांकि उन्हें विरोधी पार्टियों में भी काफी मान-सम्मान मिलता है वहीं उनकी मुरीद खुद हिंदी सिनेमा की दिग्गज़ अदाकारा और भाजपा नेत्री हेमा मालिनी भी है.
बता दें कि हेमा मालिनी भी अब उत्तर प्रदेश की सियासत का अच्छा ख़ासा नाम बन चुकी है. हेमा उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं. हेमा खुद मुलायम की तारीफ़ भी मंच के माध्यम से कर चुकी है. हेमा ने एक जनसभा के दौरान मुलायम को याद करते हुए उन्हें वंडरफुल पर्सनैलिटी करार दिया था.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान हेमा मालिनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम की तारीफ़ में कसीदे पढ़े थे. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वे मुलायम की एक बात की कायल है. एक्ट्रेस और भाजपा सांसद ने कहा था कि यूपी में जब प्रदेश में सपा की सरकार थी और जब हट गई उसके बाद भी, उन्होंने मुलायम सिंह से मथुरा के लिए जो भी मदद मांगी उन्हें मिली थी.
बता दें कि हेमा और मुलायम के बीच रिश्ते बेहद अच्छे है. हेमा ने कहा था कि, मुलायम सिंह याड़ाव ने हमेशा उनकी मदद की है. राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा मेरी बात मानी और मेरी बात को तरजीह दी.
तीन बार UP के सीएम रहे मुलायम…
बता दें कि 82 साल के मुलायम सिंह यादव ने एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली है. फ़िलहाल उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से वे लोकसभा सांसद है. गौरतलब है कि मुलायम सिंह केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके है.
वहीं हेमा मालिनी के नाम से पूरी दुनिया परिचित है. वे अपने दौर की सबसे सफ़ल और ख़ूबसूरत अभिनेत्री रही है. जबकि बीते कुछ सालों से हेमा राजनीति में दमखम दिखा रही है.