जब अनजान लोगों से मिले सेलेब्स, 2 ने ऑफर की फिल्म, एक ने उठाया सामान, ऐश्वर्या ने गोद में बिठाया
अमेरिका की लेखिका लॉरेन मोड्रे ने (Lauren Modery) ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट से एक मजेदार ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘आपका किसी भी सेलिब्रिटी से अब तक की सबसे अजीब मुलाकात (strangest interaction with a celebrity) हुई हो, उसके बारे में बताएं’. लॉरेन के ट्वीट पर अब ढेरों यूजर्स ने सेलेब्स संग हुई अपनी रोचक मुलाक़ात के बारे में बताया है.
Tell me the strangest interaction you’ve had with a celebrity.
— Lauren Modery (@Hipstercrite) January 24, 2022
एक यूजर ने पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम संग हुई मुलाक़ात का जिक्र करते हुए लिखा कि, ”अपनी बहन के साथ आतिफ से पहली बार उनके घर पर मिली थी. उन्होंने मुझसे पूछा कि आप क्या करते हो. तो मैंने बताया कि मैं मेडिकल स्टूडेंट हूं. फिर उन्होंने मुझे ऑटोग्राफ के रूप में पैनाडोल टैबलेट लिख दी. यह अजीब था लेकिन मैं अभी भी उससे प्यार करती हूं”.
Met Atif Aslam at his house with my sister, and while we were talking, he asked me what I was studying. I told him I was a med student (at the time), and then he proceeded to write me a prescription for Panadol as an autograph. He’s a whacko but I still love him 😟. https://t.co/Odn1LDq7TF
— Sarah (@itsSarahAman) January 27, 2022
राधिका सतनाम नाम की यूजर ने ऐश्वर्या राय संग हुई मुलाक़ात का जिक्र करते हुए लिखा कि, ”1994 में, एक ख़ूबसूरत महिला मेरे पड़ोस में एक फोटोशूट या प्रेस कॉन्फ्रेंस या कुछ और के लिए आई थी. मैं उस समय उस कमरे में थी और किसी ने कहा ओह, यहां एक बच्चा है और मुझे ऐश्वर्या की गॉड में बिठा दिया गया था. (लेकिन दुख की बात है कि मेरे पास उस समय की कोई फोटो नहीं है).
In 1994, one gorgeous woman came to my neighbourhood for a photoshoot or press conference or something. I was in the room for some odd reason. And someone said oh, there’s a child here. I was picked up. And that’s how I sat on Aishwarya Rai’s lap (sadly don’t have the photo) https://t.co/yVJVBa1OQF
— Radhika Santhanam (@radhikasan) January 27, 2022
एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैं सुपर मार्केट में शॉपिंग कर रही थी, मेरा कार्ट पूरी तरह से भर गया था. मैं इसे लेकर लिफ्ट के पास फंस गई, मैं काफी परेशान हो गई. तभी मैंने देखा कि हुडी पहना एक शख्स लिफ्ट से बाहर आया और मेरी कार्ट को अंदर लिफ्ट में ले गया. मैंने उन्हें थैंक्स कहा, देखा ..लेकिन ऋतिक रोशन मुस्कराकर चले गए थे.”
One time I overfilled my shopping cart in a supermarket & it was stuck in the ridge of the lift. I struggled, a tall man in a hoodie came out of the lift, helped push the cart inside. I thanked, I looked, Hrithik Roshan smiled away. I was 😱❤️ https://t.co/HYEvwBwwas
— Paushali Sahu (@dreamzdotcom) January 27, 2022
एक यूजर ने निर्देशक सुभाष घई के साथ हुई मुलकात के बारे में लिखा कि, ”दिल्ली-बॉम्बे की फ्लाइट में एक आदमी के बगल में बैठी थी. उन्होंने मुझे अपने स्टूडियो में फिल्मों के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा, जो मुझे डरावना लगा. बहुत बाद में, मुझे एहसास हुआ कि वह आदमी सुभाष घई थे और वह मुझसे अपनी फिल्म कांची के ऑडिशन के लिए कह रहे थे”.
Sat next to a man on a Delhi-Bombay flight. He asked me to audition for movies at his studio, which I thought was creepy.
Much later, I realised the man was Subhash Ghai. And he was asking me to audition for his movie, Kaanchi https://t.co/WO6Ir2ecsq
— Deepa Kumar (@dipaah) January 27, 2022
एक पत्रकार ने दिग्गज़ अभिनेता देव आनंद को लेकर लिखा कि, ”मैं तब टीवी टुडे में थी. मुझसे कहा गया कि देव आनंद फोन पर है और वे चाहते थे कि मैं एक फिल्म के ऑडिशन के लिए बॉम्बे आऊं. वह तब 90 साल के करीब रहे होंगे मुझे अब भी याद है कि उन्होंने मुझसे अपना पता लिखने के लिए कहा था, ‘ज़िग ज़ैग रोड, पाली हिल’. लेकिन मैं कभी गई ही नहीं’.
At TV Today, I was asked to rush to the Assignment Desk. Dev Anand was on the line and wanted me to fly down to Bombay to audition for a film. He must have easily been 90 then. I still remember him asking me to write down his address, ‘Zig Zag Road, Pali Hill.’ No, I didn’t go. https://t.co/ixUJwA3ZIu
— Mitali Mukherjee (@MitaliLive) January 27, 2022