मधुबाला का हुस्न था ऐसा कि उसके आगे फेल हैं आज की अभिनेत्रियां, यह तस्वीरें हैं सबूत
मधुबाला अपने जमाने की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से थी। जी हां मधुबाला लाखों लोगों के दिल पर राज करती थी और मधुबाला को चाहने वाले भी हिंदी सिनेमा में कोई कम लोग नहीं थे, लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि उनकी मृत्यु बेहद कम उम्र यानी 36 साल में ही हो गई थी। इतना ही नहीं वैलेंटाइन डे के खास दिन जन्मीं मधुबाला के हुस्न के आगे सबकुछ फीका लगता था, लेकिन कहते हैं न कि नियति लिखने वाले से दूर ज़्यादा वक्त तक कोई भी अच्छी चीज रहें। उन्हें वह बर्दाश्त नहीं और यही हुआ था मधुबाला के साथ।
इसलिए कहीं न कहीं उन्हें ‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से भी याद किया जाता है। बता दें कि मधुबाला का फ़िल्मी करियर भले काफ़ी विस्तृत नहीं था, लेकिन उन्होंने जितना भी काम किया था। उससे अपनी एक लकीर खींच दी थी और वह लकीर आज भी लोगों के एहसासों में जिंदा है।
इतना ही नहीं मालूम हो कि कम उम्र में ही मधुबाला को दिल की बीमारी हो गई थी। इस वजह से वह जल्द ही दुनिया छोड़ गईं थी। लेकिन उनकी खूबसूरती और स्टाइल के लिए आज भी उन्हें लोग याद करते हैं। आइए ऐसे में आज हम भी आपको उनसे जुड़ी कुछ कहानियां बताते हैं…
बता दें कि मधुबाला का करियार भले छोटा रहा था , लेकिन वह काफी शानदार रहा था और उन्होने अपने हिंदी फिल्मी जगत के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की। वहीं इस दौरान उनका नाम कई सितारों के साथ जुड़ा। जिनमें से एक बड़ा नाम दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का भी हैं और उनके प्रेम के चर्चे आज भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। मालूम हो कि दोनों का रिश्ता नौ साल तक चला था। इतना ही नहीं दोनो एक दुसरे से बेहद प्यार भी किया करते थे। लेकिन मधुबाला की शादी महान गायक किशोर कुमार से हुई थी, क्योंकि मधुबाला के पिता को दिलीप कुमार बिल्कुल भी पंसद नहीं थे।
वहीं मालूम हो कि बहुत ही कम उम्र में उन्होंने फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाना शुरू कर दिया था और इस दौरान की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने महज 14 साल की उम्र में ही एक परिपक्व लड़की का किरदार निभाना शुरू कर दिया था।
बता दें कि इस तस्वीर में लाल रंग की साड़ी में डायमंड के गहनों से सजी मधुबाला किसी अप्सरा से कम नहीं नजर आ रही हैं और माथे पर बिंदी और बालों को बांधे ये सदाबहार अभिनेत्री खूबसूरती की मिसाल कायम कर गईं। वहीं मालूम हो कि भारतीय पारंपरिक परिधान में मधुबाला का हुश्न एकदम बिजलियाँ गिराने का काम करता था और यही वजह थी कि उनके कईयों दीवाने फ़िल्म इंडस्ट्री में थे।
View this post on Instagram
इसके अलावा बता दें कि फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में उनका स्टाइलिश किरदार हर किसी के जेहन में आज भी ताजा है, जिसमें वे वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं थी और उन्हें वेस्टर्न पहनावे में देखना आंखों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता था।
इसके अलावा बता दें कि मधुबाला का फैशन सेंस सच में बिल्कुल कमाल का रहता था और वो फिल्म मुगल ए आजम में माथे पर बड़ा सा मोतियों का लटकन वाला मांग टीका और बड़ी सी नथ आज भी महिलाओं द्वारा फॉलो की जाती है।
View this post on Instagram
वहीं ऐसे कई लुक मधुबाला के ऐसे रहें हैं। जिन्हें आज भी महिलाएं फॉलो करने से नही कतराती, भले ही वो एक ओल्ड फैशन हो। वहीं आख़िर में बता दें कि मधुबाला ने कई हिट फिल्मों मे काम किया हैं और किशोर कुमार के साथ भी उन्होंने कई फिल्में की। वहीं इसी बीच दोनो में प्यार हुआ और एक दिन किशोर कुमार के पूछने पर मधुबाला ने शादी के लिए हां बोल दिया।