1 साल पहले नताशा से वरुण धवन ने रचाया था ब्याह, शादी की पहली सालगिरह पर देखें अनदेखी तस्वीरें
हिंदी सिनेमा के उभरते हुए अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की शादी को एक साल पूरा हो गया है. आज यानी कि (24 जनवरी) को फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग सात फेरे लिए थे. वरुण और नताशा की शादी को एक साल पूरा हो गया है.
वरुण और नताशा ने महाराष्ट्र के अलीबाग में शादी की थी. दोनों की शादी में ज़्यादा मेहमान शामिल नहीं हुए थे. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शादी काफी निजी तरीके से संपन्न हुई थी. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही है और फैंस कपल को शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
फैंस को तो दोनों से ख़ूब बधाई संदेश मिल ही रहे हैं वहीं खुद वरुण ने भी अपनी पत्नी को शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं दी है और इस दौरान अभिनेता ने कई तस्वीरें भी साझा है. इनमें से कई तस्वीरें हो सकता है कि आपने पहले कभी नहीं देखी हो. तो चलिए एक नज़र वरुण और नताशा की शादी की तस्वीरों पर डालते हैं.
शादी की पहली सालगिरह पर वरुण धवन ने आपने सोशल मीडिया एकाउंट से ढेरों तस्वीरें साझा की है. इनमें जयमाला से लेकर अन्य रस्मों तक की तस्वीरें शामिल है.
तस्वीरों में आप देख सकते है कि दोनों बेहद खुश है और कपल हंसते-मुस्कुराता हुआ नज़र आ रहा है. खुशी तो चेहरे पर होगी ना दोनों ने एक दूजे को कई सालों तक पर किया और फिर शादी भी कर ली.
गौरतलब है कि वरुण ने अपनी प्रेमिका नताशा दलाल से अलीबाग के द मेंशन रिसोर्ट में शादी की थी. जानकारी के मुताबिक़, यह शादी पंजाबी रीति-रिवाजो से संपन्न हुई थी.
अपनी शादी में वरुण ने सफेद और सिल्वर कलर की शेरवानी पहन रखी थी. इसमें अभिनेता काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं उनकी दुल्हन ने सफेद और सिल्वर कलर का लहंगा अपनी शादी के लिए चुना था. दोनों की जोड़ी काफी सुंदर लग रही थी.
बता दें कि वरुण की पत्नी नताशा पेशे से एक फैशन डिजाइनर है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नताशा ने खुद अपनी वेडिंग ड्रेस डिजाइन की थी. हालांकि डिजाइन चाहे किसी ने भी की हो नताशा इसमें काफी जांच रही थी.
नताशा और वरुण ने कोरोना महामारी के दौरान अलीबाग में फेरे लिए थे. कोरोना के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए कपल की शादी में केवल 50 मेहमानों को ही शादी का न्योता दिया गया था. हिंदी सिनेमा से कुछ एक ही कलाकार इस शादी में शामिल हुए थे.
बता दें कि वरुण और नताशा बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. बताया जाता है कि स्कूल में दोनों साथ में पढ़ाई करते थे और स्कूल टाइम के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. वरुण ने जब नताशा को स्कूल में कैफेटेरिया में पहली बार देखा था तो अभिनेता उन पर अपना दिल हार गए थे.
वरुण और नताशा पहले दोस्त बने और फिर जब दोनों थोड़े और समझदार हुए तो दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. वरुण बता चुके है कि दोनों 11वीं या 12वीं से डेटिंग करने लगे थे.
वरुण के वर्कफ़्रंट की बात करें तो ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘दिलवाले’, ‘ढिशूम’, ‘जुड़वा 2’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘बदलापुर’ जैसी सफ़ल फिल्मों में नज़र आ चुके वरुण की आगामी फिल्मों में ‘भेड़िया’ और ‘जुग जुग जियो शामिल है. वरुण आख़िरी बार फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नज़र आए थे जो कि दिसंबर 2020 में प्रदर्शित हुई थी.