राम का नया धाम: इस टीवी एक्टर ने खरीदा 20 करोड़ का महल, ख़ूबसूरती के आगे फाइव स्टार होटल भी है फेल
राम कपूर छोटे पर्दे के एक बड़े अभिनेता हैं. राम ने छोटे पर्दे पर शानदार काम किया है और उन्होंने दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाई है. एक शानदार अभिनेता होने के साथ ही राम एक अच्छे इंसान भी है और उन्हें एक परफेक्ट फैमिली मैन भी कहा जाए तो इस बात में कोई दो राय नहीं है.
फिलहाल राम कपूर आपने नए घर के चलते सुर्ख़ियों में हैं. अपनी पत्नी गौतमी (Gautami Kapoor) को हमेशा खुश रखने वाले राम ने एक बार फिर से उन्हें खुश रहने का मौक़ा दिया है. दरअसल, राम ने एक घर खरीदा है और यह घर उन्होंने अपने परिवार के साथ वीकेंड का आनंद लेने के लिए खरीदा है.
राम ने नया घर मुंबई से दूर अलीबाग में खरीदा है. बता दें कि अलीबाग महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आता है. पहले से ही राम के पास मुंबई में प्रॉपर्टी है जबकि अब उन्होंने अलीबाग में एक बेहद आलीशान और कीमती घर खरीदा है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राम के नए घर की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
राम कपूर ने हाल ही में आपने एक साक्षात्कार में जानकारी देते हुए बताया है कि, ”मेरे पास गोवा और खंडाला में हॉलीडे होम है, इसलिए एक और खोजने का कोई कारण नहीं था, लेकिन 2017 के बाद से, मैं एक संपत्ति की तलाश में था. मैंने सोचा कि, यह घर खरीदना एक अच्छा विचार होगा’.
टीवी अभिनेता का आगे कहना रहा कि, ”योजना ऐसी जगह खोजने की थी, जो बहुत दूर न हो और जहां मैं अपने परिवार के साथ वीकेंड पर आराम कर सकूं. गोवा और खंडाला घर के करीब नहीं हैं”. बता दें कि राम ने यह घर अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है. इससे पहले कपल के पास तीन घर है और यह अब उनका चौथा घर बन गया है.
मुंबई के अलावा गोवा और खंडाला में राम के पास प्रॉपर्टी है जबकि अब उन्होंने एक बेहद आलीशान और ख़ूबसूरत आशियाना अलीबाग में खरीदा है.
वैसे आपको यह जानना जरूरी है कि अभिनेता ने यह घर सप्ताह के अंत का आनंद लेने के लिए खरीदा है. वे मुंबई में जिस घर में रह रहे हैं वहीं रहेंगे और यह उनका अब हॉलीडे होम बन गया है.
राम का नया घर किसी महल और किसी पांच सितारा होटल की तरह नज़र आता है. जानकारी के मुताबिक़ इसमें हर सदस्य के लिए चार आलीशान बेडरूम हैं. राम का यह 20 करोड़ रुपये कीमत का घर एक एकड़ में फैला हुआ है. इसमें स्विमिंग पूल भी है.
source