रणबीर कपूर को लेकर एक बार ऋषि कपूर ने कहा था मैं उसका बाप हूं, उसका सेक्रेटरी नहीं, जानें वजह
ऋषि कपूर बॉलीवुड के एक बहुत ही शानदार अभिनेता रहे है. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई शानदार फिल्मे दी है. उन्होंने उम्र के हर फेज़ में काम किया है. आज वह इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से हमारे बीच आज भी हैं. बतौर एक अभिनेता के रूप में ऋषि कपूर ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक यादगार किरदार दिए है. वे हूबहू अपने परिवार के नक्शे कदम पर चल रहे थे. अपने पिता की तरह ही वे भी बहुत बेबाक थे. देश में होने वाले किसी भी मुद्दे पर वह बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय देते थे. सोचे बिना कि इसका अजांम क्या होगा, वे अपनी बात जरूर रखते थे.
ऋषि कपूर का ये गुण उन्हें अपने पिता से मिला था. इस बात के गवाह कोई और नहीं बल्कि खुद ऋषि कपूर ही थे. अभिनेता ने कई बार कहा था कि मैंने अपने पिता से काफी कुछ सीखा है. जो मैं अपने बेटे रणबीर कपूर पर भी फॉलो करता हूँ. एक बार ऋषि कपूर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान पिता राजकपूर से अपने और बेटे के रिलेशन के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनके पिता राज कपूर अक्सर उन्हें सलाह दिया करते थे.
इस दौरान राज कपूर यह भी कहते थे कि इस सलाह को ऋषि भी अपने बेटे रणबीर को जरूर दें. उन्होंने कहा, मैं कभी भी अपने जीवन में कहीं एक्टिंग सिखने के लिए नहीं गया. मेरे पिता ने भी मेरे लिए किसी तरह का चुनाव नहीं किया.
एक बार उन्होंने कहा- मैं इस लड़के को ब्रेक दे चुका हूं. अब यह अपनी जिम्मेदारी खुद उठाए. यह गिरेगा, उठेगा, लेकिन खुद अपना काम करेगा. इसी तरह से इसे आगे जिंदगी में सीखना पड़ेगा. ऋषि ने बताया कि आगे उनके पिता राज कपूर ने बोला, मैं तुम्हारा बाप हूं, सेक्रटरी नहीं हूं. इसके आगे ऋषि ने बताया कि बिल्कुल इसी तरह का बर्ताव में अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ करता हूं.
इसके आगे ऋषि कपूर ने कहा, ‘मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री को जानता हूं क्योंकि ज्यादातर लोगों के साथ काम कर चुका हूं. कोई भी रणबीर के लिए कॉल करता है तो मैं यही कहता हूँ कि मैं उसका बाप हूँ कोई सेक्रटरी नहीं. जाओ, जाकर उसी से बात करो, वह अपने फैसले खुद लेगा. आपको बता दें कि कई मौकों पर देखा गया है कि, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर के साथ काफी सख्त हैं. वह हर विषय पर अपनी बात रखते हुए नज़र आये है.
भले ही सामने वाला उनसे सहमत हो या नहीं हो. ऋषि कपूर को लेकर इंडस्ट्री के कई लोगों का मानना रहा है कि वे काफी स्ट्रेट थे. कभी भी घुमा-फिरा कर बात करना उनकी आदत में नहीं था.
गौरतलब है कि ऋषि कपूर ने फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म अपने समय की सबसे पॉपुलर फिल्म थी. डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सभी को मोह लिया था. उनकी इस फिल्म के गाने जबरदस्त हिट रहे थे. इस फिल्म के कई सालों पहले उन्होंने ‘मेरा नाम जोकर’ में ऋषि ने पिता और फिल्म के लीड हीरो, राज कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था.