सबरीमाला में सिंघम: 1 माह से संन्यासी जीवन जी रहे अजय देवगन, काले कपड़े पहने, जमीन पर सोए
41 दिन नंगे पैर रहे अजय, जमीन पर सोए, फिर भगवान अयप्पा की शरण में पहुंचे अजय देवगन
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन अपने धर्म में भी काफी आस्था रखते हैं. एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही अजय देवगन एक शानदार इंसान भी हैं और वे काफी धार्मिक भी हैं. इसका एक जीता जागता उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब वे विश्व प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
अजय देवगन की सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें वायरल हो रही है जिनमें आप उन्हें सबरीमाला मंदिर के पुजारियों के साथ देख सकते हैं. अजय काले रंग के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं. उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है और उनके गले में माला भी है. बॉलीवुड के ‘सिंघम’ की ये तस्वीरें हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
सबरीमाला मंदिर केरल के पतनमतिट्टा ज़िले में पेरियार टाइगर अभयारण्य के भीतर सबरिमलय पहाड़ पर स्थित है. देश दुनिया में यह मंदिर बेहद लोकप्रिय है. इस मंदिर में भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) विराजमान हैं. यहां लाखों की संख्या में भवन के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं और हाल ही में अजय ने भी भगवान अयप्पा का आशीर्वाद लिया.
गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को इससे 41 दिन पहले तक कड़े नियमों से गुजरना होता है. अजय देवगन ने भी 41 दिनों की कठिन साधना की है. सबरीमाला मंदिर में भगवन अयप्पा के समक्ष पहुंचने से पहले अभिनेता ने एक ब्रह्मचर्य का जीवन जिया है.
अजय देवगन की जब सोशल मीडिया पर काले रंग के कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाए और नंगे पैर चलते हुए वीडियो तस्वीरें वायरल हुई तो लगा कि ये उनकी आगामी किसी फिल्म से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो होंगे हालांकि ऐसा नहीं है.
जबकि यह तो अजय देवगन की भगवान अयप्पा के लिए साधना और नियम थे. अजय ने भी अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो साझा किया था जिसमें वे काले कपड़ों म नंगे पांव चलते हुए नज़र आ रहे थे.
Swamiye Saranam Ayyappa 🙏 pic.twitter.com/fkBkVwP1Wt
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अजय देवगन बीते 41 दिनों से कड़े नियमों में जीव यापन कर रहे हैं. उन्होंने काले या नई रंग के कपड़े पहने और बीते 41 दिनों में न अपने नाखून काटे और न ही पलंग पर सोए.
वे कई दिनों से जमीन पर ही सो रहे हैं और केवल एक समय ही खाना खा रहे हैं वो भी शुद्ध और साधारण भोजन. जो कोई भी भगवान अयप्पा के दर्शन करता है उसे 41 दिनों पहले से ही ये सभी नियम अपनाने होते हैं.
नवंबर से जनवरी तक खुलता है सबरीमाला मंदिर…
सबरीमाला मंदिर हमेशा खुला नहीं रहता है. यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर केवल नवंबर से जनवरी तक खुलता है. भगवान के दर्शन के लिए जिन नियमों का पालन अजैव देवगन ने कियाहै वो सभी श्रद्धालुओं को करना होता है. नियम, साधना के साथ ही आप सबरीमाला मंदिर में जा सकते हैं.
अजय के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्मों में रनवे 34 और साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक शामिल है. कैथी के हिंदी रीमेक की हाल ही में घोषणा हुई है. इस फिल्म का हिंदी में नाम ‘भोला’ होगा. बता दें कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. पहले हिस्से की शूटिंग मुंबई में होगी.
अमिताभ बच्चन-विवेक ओबेरॉय भी कर चुके हैं भगवान अयप्पा के दर्शन…
अजय देवगन से पहले अमिताभ बच्चन और विवेक ओबेरॉय जैसे अभिनेता भी सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए इन्हीं कड़े नियमों के साथ पहंच चुके हैं. बिग बी साल 1984 में यहां आए थे.