जब 15 साल की रेखा पर टूट पड़ा 35 साल का एक्टर, 5 मिनट तक जबरदस्ती किया किस, बेहोश हो गई एक्ट्रेस
हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा रेखा ने बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार अदा किए हैं. वे एक लंबे अरसे से फ़िल्मी दुनिया से दूर है हालांकि अक्सर उनकी चर्चा होती रहती है और उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है. रेखा हिंदी सिनेमा की सबसे रहस्यमयी अदाकारा भी मानी जाती हैं.
रेखा अपनी अदाकारी, ख़ूबसूरती और बेहतरीन डांस के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी से भी हमेशा अपने चाहने वालों के बीच सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी रहती है. अफ़ेयर्स, ब्रेकअप, शादी, पति से तलाक, पति की आत्महत्या, विधवा या तलाकशुदा होने पर भी मांग में सिंदूर का होना इन सभी चीजों ने रेखा को ख़ूब सुर्ख़ियों में रखा है.
रेखा बहुत छोटी थी तब ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रेखा ने उस उम्र में फिल्मों में मुख़्य रोल निभाए हैं जब उन्हें फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नज़र आना था. महज 15 साल की उम्र में अभिनेत्री ने अपनी मां के कारण बुरा दौर देखा. बताया जाता है कि रेखा एक फिल्म एक्ट्रेस नहीं बल्कि एयर होस्ट बनाना चाहती थी हालांकि मां के कारण वे फिल्मों में आ गईं.
रेखा की मां का नाम पुष्पावल्ली था जो कि एक अभिनेत्री थीं वहीं उनके पिता जेमिनी गणेशन भी मशहूर अभिनेता थे. रेखा के पिता और उनकी मां के बीच रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे और जल्द ही दोनों अलग हो गए थे. रेखा को एक तो कभी पिता का प्यार नहीं मिला वहीं मां ने भी मजबूरी के चलते बहुत छोटी उम्र में उनसे फिल्मों में काम करवाया.
रेखा न चाहते हुए भी परिवार की मजबूरी और मां के कहने पर फ़िल्मी दुनिया में आई थीं. हर फ़िल्मी कलाकार फिल्म के सेट पर किसी न किसी बुरे अनुभव से जरूर गुजरता है वहीं रेखा भी बुरे अनुभवों से गुजरी है. यह बात साल 1969 की है जब वे फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग कर रही थी.
पहले फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में हुई थी और रेखा की मां ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका घूमाने का लालच देकर फिल्म के लिए मना लिया था. हालांकि जब फिल्म को मुंबई में शूट किया गया था उस समय रेखा के साथ कभी न भूलने वाला हादसा हुआ था. रेखा के साथ इस फिल्म में एक्टर बिस्वजीत (Biswajeet) थे और दोनों कलाकारों के बीच एक किसिंग सीन शूट होना था जिस पर काफी बवाल मचा था.
जब रेखा को यह जानकारी मिली कि उन्हें अभिनेता बिस्वजीत के साथ एक किसिंग सीन फिल्माना है तो वे इस बात से डर गईं थी और बहुत ही असहज महसूस करने लगी थीं. वे घबरा भी गईं थीं और इसके लिए उन्होंने मना कर दिया था. हालांकि टीम के बहुत समझाने के बाद वे इसके लिए राजी हो गईं थीं.
रेखा के राजी होने के बाद किसिंग सीन को शूट किया गया. रेखा पहले से हे बहुत डरी और घबराई हुई थीं. उस समय 15 साल की रेखा के साथ 35 साल के बिस्वजीत बहक गए थे. रेखा डरी-सहमी होने के कारण बार-बार रीटेक लें रही थी दूसरी ओर बिस्वजीत सुध-बुध खो बैठे.
रेखा को बिश्वजीत ने बांहों में जकड़ लिया था और वे पूरी तरह से बेकाबू हो गए थे. बताया जाता है कि अभिनेता ने रेखा को 5 मिनट तक नहीं छोड़ा और वे रेखा को 5 मिनट तक किस करते रहे. तब ही रेखा बेहोश भी हो गईं थी. वहीं उनकी आंखों में आंसू भी थे.
रेखा इस घटना को आज भी भूल नहीं पाती हैं. बता दें कि यह फिल्म जब सेंसर बोर्ड के पास पहुंची तो रेखा और बिस्वजीत के किसिंग सीन पर आपत्ति जताई गई. इसी चक्कर में फिल्म 10 साल बाद साल 1979 में ‘दो शिकारी’ के नाम से रिलीज हुई.