इस आलीशान घर में पत्नी संग रहते हैं KGF स्टार यश, देखिए करोड़ों के घर के अंदर की तस्वीरें…
कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) 2022 में फिल्म KGF- 2 के माध्यम से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं। वहीं कोरोना के चलते फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसकने की खबरें भी आ रही हैं लेकिन यश ने कहा है कि मेकर्स फिल्म को 14 अप्रैल को ही रिलीज करना चाहते हैं। बता दें कि कन्नड़ सिनेमा के एक्टर यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है और उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हुआ था।
उनके पिता अरुण कुमार कर्नाटक ट्रांसपोर्ट सर्विस में एक ड्राइवर के तौर पर काम किया करते थे और उनकी मां पुष्पा एक हाउस वाइफ हैं। वहीं उन्होंने मैसूर में अपनी पढ़ाई पूरी की उसके बाद से उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र की ओर कदम बढ़ाया। ऐसे में भले यश एक साधारण परिवार से थे लेकिन उन्होंने अपने हुनर से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम को पहचान दी।
इसके अलावा बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट यानी KGF जबरदस्त हिट साबित हुआ था और इस फिल्म से यश को बेतहाशा सफलता मिली थी, जिसके बाद वह बड़े सुपरस्टार बन गए। इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई थी और लाइफस्टाइल भी चेंज हो गई। आइए ऐसे में जानते हैं उनकी आलीशान जिंदगी के बारें में…
बता दें कि यश ने फिल्म की सफलता के बाद 2021 में बेंगलुरु में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था। वहीं यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित ने इस खूबसूरत डुप्लेक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि यश के परिवार में उनकी पत्नी राधिका और दो बच्चे आयरा और यथर्व हैं और यश का अपार्टमेंट बेंगलुरु की पॉश कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में, विंडसर मैनॉर में स्थित है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत तकरीबन 6 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा जो बात गौर करने वाली है वो ये कि यश के घर में इंडियन कल्चर की झलक देखने को मिलती है। यश और राधिका इंडियन कल्चर से बेहद प्रभावित हैं और वह अपनी संस्कृति और सभ्यता से हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं। यही वजह है कि उनके घर में पूजा पाठ के लिए अलग से स्थान बनाया गया है जिसे खूबसूरती से सजाया भी जाता है।
इसके अलावा बता दें कि यश के घर की बालकनी को ग्रीक टच दिया गया है और बालकनी में रस्टिक फ्लोरिंग इसे खास बनाती है वहीं यहाँ से पूरे शहर का शानदार व्यू भी देखने को मिलता है।
मालूम हो कि अपार्टमेंट की दीवारों और दरवाजों पर डार्क कलर किया गया है, जिससे घर को रॉयल टच मिलता है। इसके अलावा स्टेटमेंट लाइट फिक्चर और मैटल के इस्तेमाल से बनाए गए जियोमैट्रिक पैटर्न घर के लुक में और चार चांद लगा देते हैं।
वहीं मालूम हो कि कुछ समय पहले यश और राधिका ने अपने खूबसूरत घर में गृह प्रवेश करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें घर के अंदर मॉडर्न और ट्रेडिशनल स्टाइल का खूबसूरत कॉम्बिनेशन देखने को मिला था।
View this post on Instagram