कोरोना की तीसरी लहर: 24 घंटे में करीब 2 लाख नए केस, 442 की गई जान, बाकी आंकड़े भी बड़े बड़े
कोरोना की तीसरी लहर को हल्के में ना लीजिए, एक बार फिर 10 लाख पहुंची एक्टिव केस की संख्या, डराने वालें हैं केस और मौत के आंकड़े
एक्सपर्ट बार-बार क्यों कह रहे हैं कि कोरोना को हल्के में लेने की गलती ना करें, इसका जवाब अब आंकड़ों में सामने आने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं वो बेहद डराने वाले हैं। इन आंकड़ों को देखकर तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है। अगर सावधान नहीं हुए तो लॉकडाउन की नौबत आ जाएगी और लोगों के रोजी-रोटी पर बन आएगी।
24 घंटे में करीब 2 लाख नए केस
कई महीने बाद एक बार फिर कोरोना मरीजों का एक दिन आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जो नए आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 194,720 लोगों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या मे इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 442 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई।
कोरोनों के मरीजों में इस उछाल के बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों का अब-तक का आंकड़ा 3 करोड़ 60 लाख के पार चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब-तक 36,070,510 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कोविड से मरने वालों की कुल तादाद भी बढ़कर 484,655 हो गई है।
10 लाख के करीब एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार में देश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 955,319 तक पहुंच गई है। कई महीनों बाद एक्टिव केस की संख्या 10 लाख को छू रही है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 133,873 की वृद्धि हुई है। इस बीच 60,405 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 34,630,536 हो गई है। रिकवरी रेट 96.01 फीसदी है जबकि कोरोना से मृत्य दर या डेथ रेट 1.34 फीसदी है। अभी देश में 2.65 फीसदी की दर से एक्टिव केस बढ़ रहे हैं।
ओमिक्रॉन के 4868 केस
जहां तक ओमिक्रॉन वैरिएंट का सवाल है, देश में अबतक 4868 मामले सामने चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के 407 नए केस आए हैं।
153 करोड़ लोगों को लगा टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस बीच 85 लाख और लोगों को वैक्सीन लगाई गयी है, जिससे वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 153 करोड़ के पार पहुंच गया है। गौरतलब है कि 10 जनवरी से सरकार हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बीमारियों के शिकार वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज भी लगा रही है।