92 साल की लता मंगेशकर को हुआ कोरोना, अस्पताल का बड़ा बयान, कहा- ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं सिंगर
हमारे देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी अपने पैर तेजी से पसार रही है. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में हाहाकार मचा रहा है. एक के बाद एक बॉलीवुड सितारें भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं और भारतीय सिने इतिहास के संगीत में सबसे ऊंची गायिका का दर्जा रखने वाली महान गायिका लता मंगेशकर भी अब कोरोना की चपेट में आई गई हैं.
भारत रत्न से सम्मानित लता जी में मंगलवार को कोरोना की पुष्टि हुई है. फिलहाल लता मंगेशकर मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है. 92 वर्षीय महान गायिका के लिए उनके तमाम चाहने वाले उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं. इसी बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है.
बता दें कि लता मंगेशकर जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उनकी भतीजी रचना शाह ने दी है. हाल ही में जो जानकारी सामने आई है वो काफी सकारात्मक है. रचना शाह ने लता जी के बारे में बात करते हुए बताया है कि लता दीदी की हालत अब स्थिर है, वह ठीक हो रही हैं. फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
गौरतलब है कि एक और लता जी को कोरोना हुआ है वहीं दूसरी ओर उनकी उम्र भी अधिक है. ऐसे में समस्या और भी है हालांकि वे फिलहाल कोरोना से रिकवर हो रही हैं और पहले वे बेहतर महसूस कर रही हैं. फिलहाल अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम उनका ख़ास ख्याल रख रही हैं.
ख़बरें हैं कि लता मंगेशकर फिलहाल अस्पताल में ही रहेगी और आने वाले कुछ दिनों तक और वे अस्पताल में ही रह सकती है. फिलहाल फैंस भी लगातार लता जी का हालचाल लें रहे हैं और इस खबर के आने से उनके तमाम ठाणे वालों ने रहत की सांस ली है.
रचना शाह ने यह भी कहा है कि, लता दीदी बिल्कुल स्थिर हैं. भगवान वास्तव में दयालु हैं. लता दीदी एक फाइटर हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि वह कोरोना से जीतकर जल्द ही घर आ जाएंगी. मैं उनके सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने उनके लिए प्रार्थना की है. जब इतने लोगों की दुआएं उनके साथ है, तो कुछ गलत हो ही नहीं सकता.
दूसरी ओर अस्पताल की ओर से भी तला जी के स्वास्थ्य पर बयान जारी किया गया है. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीक समदानी ने बताया है कि लता दीदी के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है और वही उनका इलाज कर रही है. भले ही वह ठीक हो रही हैं, लेकिन उसके परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा सकता है. वह कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं. इसलिए अभी उन्हें 10-12 दिन आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा.
बता दें कि लता मंगेशकर जैसी गायिका हिंदी क्या भारतीय सिनेमा इतिहास में कोई दूसरी नहीं हुई. लता जी ने हजारों गाने गाए. उन्होंने ढेरों भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. लता जी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, बीएफजेए पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार, फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पद्म भूषण (1969), दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1989), महाराष्ट्र भूषण (1997), पद्म विभूषण (1999), भारत रत्न (2001), लीजन ऑफ ऑनर (2007) जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स से नवाज़ा गया है.