बच्चों की तरह दुल्हन को देखने के लिए उत्साहित था दुल्हन, लेकिन जैसे उठाया घूंघट,लग गया झटका
..
आजकल लव मैरिज का चलन बढ़ रहा है। ऐसे में जब किसी की शादी होती है, तो पति-पत्नी पहले से एक-दूसरे को जानते- समझते और देखें- सुने होते हैं। लेकिन जब अधिकतर शादी अरेंज मैरिज होती है। फिर दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे को न तो पहले से देखे हुए होते हैं और न ही कुछ और बातें होती है। ऐसे में जब किसी शख्स की शादी होने वाली होती है। फिर उसका सपना यही होता कि कब उसकी शादी हो जाएं और वह घूंघट उठाकर अपनी नई-नवेली दुल्हन का दीदार कर सकें।
इतना ही नहीं दुल्हन भी अपनी शादी में बेहद ही खूबसूरत दिखना चाहती है और शादी वाले दिन अच्छे से सजधजकर तैयार होती है, ताकि उसका दूल्हा उसे देखते ही मोहित हो उठे और दूल्हा भी अपनी दुल्हनिया का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहा होता है।
ऐसे में फिर जैसे ही दुल्हन को अपने सामने देखता है तो दूल्हा करीब से देखने के लिए घूंघट हटाकर देखना चाहता है और अब कुछ ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को देखने के लिए बेताब नजऱ आता है और जब वह घूंघट हटाकर दुल्हन को देखता है, फिर जो होता है उसे आप भी देखिए, लेकिन पहले बात इस वीडियो से जुड़ी हुई कर लेते हैं…
बता दें कि दूल्हे के अंदर एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है, जब तक वह अपनी दुल्हन को करीब से ना देख ले और आजकल जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही। उसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी दुल्हन का स्टेज पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा होता है।
इतना ही नहीं जैसे ही दुल्हन स्टेज पर आती है तो दूल्हा घूंघट हटाने के लिए बेताब हो जाता है और दूल्हे ने ब्लैक टक्सीडो और दुल्हन ने व्हाइट रंग का गाउन पहना हुआ है। वहीं इस दौरान दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक होता है और दुल्हन को देखने के लिए जो बेताबी इस दूल्हे में दिख रही। उसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकते हैं। मालूम हो कि दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन को देखा तो वह खुद पर काबू नहीं रख पाया और खुशी के मारे स्टेज पर ही डांस करने लगा।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं दूल्हा और दुल्हन की यह जोड़ी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और दूल्हे का यह उतावलापन अब सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए मनोरंजन का साधन बन गया है और इस वीडियो को देखकर यह समझा जा सकता है कि यह कपल भारत के बाहर का है। वहीं इस दौरान दूल्हे की खुशी जैसे किसी बच्चों जैसे थी। उल्लेखनीय हो कि इस वीडियो को garrysandhu_fan_club नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और इसे अब सोशल मीडिया पर ख़ूब पसंद किया जा रहा है।