केवल 24 घंटे में 1 लाख रु बन गए 26 लाख: जानिए कैसे क्रिप्टोकरेंसी ने छप्पर फाड़ कर ला दिया पैसा
इंटरनेट के इस दौर में बड़ी तेजी से चीजें वर्चुअल होती जा रही है। कुछ वर्षों पहले ही करेंसी यानी मुद्रा का वर्चुअल रूप दुनिया के सामने आया था, लेकिन अब यह पूरी दूनिया में बड़ी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। यह निवेश यानि इनवेस्टमेंट का ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां कुछ घंटों में ही पैसे कई गुना बढ़ जा रहे हैं। इसी वर्चुअल करेंसी का एक रूप है क्रिप्टोकरेंसी। आज हम आपको एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी देंगे जिसमें निवेश कर लोग 24 घंटे में ही मालामाल हो गए।
मजाक-मजाक में बनी ये क्रिप्टोकरेंसी
हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी के डेवलपर्स ने एक नई क्रिप्टोकरेंसी बनाई। इस क्रिप्टोकरेंसी ने पहले से ही काफी पॉपुलर Shiba Inu क्वाइन की लोकप्रियता का फायदा उठाया और इनवेस्टर्स को कई गुना फायदा करवा दिया। इन लोगों ने Alien Shiba Inu नाम से क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की और कुछ घंटों में ही निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा दिया। इसकी कीमत एक दिन में 26 गुना बढ़ गई। इसे आप ऐसे समझें जिसने शनिवार को इसमें 1 लाख रुपये इनवेस्ट किया, उसे रविवार को दोपहर में इससे 26 लाख से भी ज्यादा की वैल्यू मिली।
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल गया होगा इस क्रिप्टोकरेंसी को Shiba Inu के नाम का काफी फायदा मिला। आपको बता दें कि मीम क्वाइन Shiba Inu का नाम जापान के Shiba नस्ल के डॉगी के नाम पर रखा गया था, यह तेजी से उछाल पाने वाली क्रिप्टोकरेंसी में एक है।
अब नई क्रिप्टोकरेंसी Alien Shiba Inu के डेवलपर्स उन निवेशकों या इनवेस्टर्स को चांस देना चाहते हैं जो Shiba Inu से प्रोफिट नहीं बना सके। इसका टैगलाइन The Alien Invasion is Finally Here है। हाल ही में TikTok सेंसशन Island Boys ने इसको लेकर एक सॉन्ग भी डेडिकेट किया था।
CoinMarketCap के डेटा के अनुसार Alien Shiba Inu करेंसी रविवार को अपने अबतक के सबसे हाई वैल्यू पर थी। रविवार की दोपहर में Alien Shiba Inu की वैल्यू USD 0.009869 पहुंच गई थी। आपको ये काफी छोटा अमाउंट लगा सकता है लेकिन शनिवार को इसकी वैल्यू लगभग सिर्फ USD 0.000376 ही थी। इसका मतलब जिन इनवेस्टर्स ने इसमें पैसा लगाया उनका वीकेंड काफी शानदार बन गया।
आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी में इस तरह का गेन पहली बार नहीं है। जब कोई नई करेंसी शुरू होती है तो उसकी वैल्यू काफी तेजी से ऊपर की ओर जाती है। इसका उदाहरण Alien Shiba Inu भी है। हालांकि ये वैल्यू ज्यादा देर तक नहीं रह सकी कुछ घंटों के बाद इसकी वैल्यू लगभग USD 0.002173 हो गई। हाल के दिनों में Cryptocurrencies काफी तेजी से पॉपुलर हुई हैं। इससे लोगों को तेजी से फायदा भी हो रहा है और नुकसान भी।