इंदौर पहुंचकर विक्की की बांहों से लिपट गई कैटरीना, कपल ने ऐसे मनाया शादी का एक माह होने का जश्न
हिंदी फिल्मों के अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी नई-नई शादी को ख़ूब एंजॉय कर रहे हैं. दोनों कलाकारों की जोड़ी हमेशा अब चर्चाओं में बनी रहती हैं. शादी के बाद से तो दोनों की जोड़ी सुर्ख़ियों में रहने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती है. अब एक बार फिर से यह नव विवाहित जोड़ा खबरों में आ गया है.
बता दें कि विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शाही ठाट-बाट के बीच शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों कलाकारों की शादी का अब एक माह पूरा हो चुका है और इस ख़ास मौके पर दोनों एक दूजे की बांहों में लिपटे हुए नज़र आए. हाल ही में कैटरीना ने विक्की के साथ यह ख़ास फोटो साझा की है.
बता दें कि अपनी शादी के एक माह पूरे होने का जश्न दोनों कलाकारों ने साथ में मनाया. इस मौके पर दोनों एक साथ रहे. कुछ घंटों पहले ही कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर साझा की है. जिसमें उन्हें विक्की ने गले लगा रखा है और दोनों के चेहरे पर मुस्कान नज़र आ रही है. इसके साथ कैटरीना ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, ‘एक माह पूरा होने पर बधाई मेरे प्यार’.
कैटरीना ने प्यार को दिल वाले इमोजी के साथ दर्शाया है. सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीर ख़ूब पसंद की जा रही है. इसे समाचार लिखे जाने तक महज तीन घंटे में ही 28 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. उनकी इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं.
कैटरीना की पोस्ट पर विक्की ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि, ‘हैप्पी हैप्पी मेरे प्यार’. वहीं विक्की के भाई और कैटरीना के देवर सनी कौशल ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, ”Awww.’ वहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया ने दोनों को बधाई देते हुए लिखा कि, ”बधाई…बधाई…बधाई…हमारे प्यारे कपल”.
कैटरीना की पोस्ट पर वाणी कपूर, रणवीर सिंह, जोया अख़्तर जैसे सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं. अभिनेत्री वाणी कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है कि, ब्यूटीफुल”. वहीं अभिनेता रणवीर सिंह ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए ढेरों हार्ट इमोजी बनाए हैं. जबकि जोया अख़्तर ने मुस्कुराते हुए चेहरे का इमोजी कमेंट किया.
होस्ट और टीवी अदाकारा मिनी माथुर ने कमेंट किया कि, ”पहले से!!!!! हैप्पी हैप्पी वन मंथ लवबर्ड्स !! आप दोनों को प्यार”. मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान ने लिखा कि, ”आप दोनों को आशीर्वाद”. जबकि एक फैन ने विक्की और कैटरीना की फोटो पर मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा कि, ”मुझे लगता है कि यह एडिट की हुई है”.
दूसरी ओर इस ख़ास मौके पर विक्की कौशल ने भी कैटरीना के साथ एक तस्वीर साझा की है. विक्की ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें दोनों डांस की मुद्रा में नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा है कि, ”फोरेवर टू गो”. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है.
विक्की की इस पोस्ट को समाचार लिखे जाने तक एक घंटे में 13 लाख 82 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके थे. विक्की की पोस्ट पर भी ढेरों सेलेब्स ने कमेंट किए हैं. अभिनेत्री दीया मिर्जा ने दो हार्ट इमोजी कमेंट किए हैं. जोया अख़्तर ने भी दो हार्ट इमोजी कमेंट किए हैं. वहीं मिनी माथुर और नेहा धूपिया ने ढेर सारी फायर इमोजी कमेंट की है.
बता दें कि विक्की शादी के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग के लिए इंदौर आ गए थे. लेकिन वे नया साल और क्रिसमस मनाने के लिए घर गए थे और वापस लौट चुके थे. वहीं शुक्रवार रात को कैटरीना भी इंदौर आ गई हैं. अब यह नव विवाहित जोड़ा इंदौर में साथ वक्त बिता रहा है.