आधे घण्टे रुक जाते पीएम मोदी तो कौन सा फूट जाता बम, हरीश रावत के बिगड़े बोल…
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर हरीश रावत ने कसा तंज, कहा- 'आधे घंटे रुक जाते तो कौन सा फूट जाता बम'...
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में भाजपा और कांग्रेस, दोनों तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नहीं है और यह बात एक बार फिर उस दौरान साबित हुई, जब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर विवादित बयान दिया।
बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि इस मामले में दोनों ही पक्षों की कहीं ना कहीं गलती है, जिसकी जांच होनी चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए था।
इतना ही नहीं मालूम हो कि हरीश रावत ने कहा है कि, “उन्होंने जिस तरह से इस मामले को रखा है, वह एक राज्य की छवि खराब करने वाला है। बीजेपी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले को सहानुभूति के तौर पर दिखाना चाह रही है जबकि ऐसा कहीं भी नहीं था।
खुद पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह साफ किया है कि प्रधानमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं था। मामले की जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा। केवल अब इस मामले में राजनीति की जा रही है।” इसके अलावा हरीश रावत ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधे घंटे रुक जाते तो कौन सा बम फूट जाता।
वहीं बता दें कि हरीश रावत के इस बयान के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पलटवार किया है और उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से इस तरह के बयान की अपेक्षा नहीं करता हूं। कांग्रेस पार्टी किस दिशा में जा रही है कि ये लोग बम ब्लास्ट जैसे शब्दों का उपयोग कर रहे हैं।
वहीं आख़िर में बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली करने पंजाब दौरे पर थे और कुछ कारणों के चलते उन्हें सड़क से यात्रा करनी पड़ी थी, लेकिन तभी हाईवे पर उनके काफिले को रोकने के लिए कुछ किसान प्रदर्शन करने उतर आए और इसी प्रदर्शनकारी किसानों के चलते पीएम के काफिले को एक फ्लाईओवर पर ही करीब 20 मिनट तक रुकना पड़ा था।