पत्नी को मारने की लिखी गई खौफनाक कहानी, लेकिन ग़लती से चली गई साली की जान
पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर पर टिका होता है और इस रिश्ते में उम्मीद की जाती है कि दोनों एक-दूसरे का साथ जीवनभर देंगे। लेकिन बदलती सामाजिक व्यवस्था और जीवन शैली की वज़ह से अब ये रिश्ते भी प्रभावित होने लगें हैं। वहीं पति-पत्नी से जुड़ी एक ख़बर अमेरिका से ऐसी आई है। जो काफ़ी खौफनाक है। जी हां आप भी इस ख़बर को पढ़ते वक्त चौंक जाएंगे। आइए ऐसे में समझें क्या है पूरा माजरा…
बता दें कि अमेरिका में एक खतरनाक तरीके से हत्या को अंजाम देने वाले शख्स को कोर्ट ने कठोर सजा सुनाई है। जी हां मालूम हो कि दोषी ने अपने पत्नी को मारने की साजिश रची थी, लेकिन गलती से पत्नी की जगह साली की जान चली गई। बता दें कि ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कातिल केविन लुईस ने इस वारदात को साल 2017 में अमेरिका के वाशिंगटन में अंजाम दिया था और वो अपनी पत्नी अमांडा कैनालेस का कत्ल करना चाहता था।
इसके लिए केविन ने अपने चचेरे भाई जेराडॉन फेल्प्स को आगे किया और उसे मौत के बदले ढेर सारे पैसे देने की बात कही और पत्नी को मारने के लिए अपने चचेरे भाई को 2400 अमेरिकी डॉलर दिए।
वहीं मौत की सुपारी लेने के बाद जेराडॉन घटना वाले दिन अमांडा के घर पहुँचा और उसने दरवाजा खटखटाया। मालूम हो कि दरवाजे के खुलते ही उसने पांच बार गोलियां दागी और गोली लगने से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं मालूम हो कि उस वक्त अमांडा के तीन मासूम बच्चे भी घर में थे।
वहीं बता दें कि जेराडॉन ने जिसकी हत्या की, वह अमांडा नहीं बल्कि उसकी बहन अलीशा थी और अमांडा उस वक्त घर से बाहर बिजनेस ट्रिप पर गई हुई थी और उसकी गैरहाजिरी में अलीशा अपनी बहन के तीन बच्चों की देखभाल कर रही थी। ऐसे में अब कोर्ट ने इस मामले में दोषियों को कठोर सजा सुनाई है।
मालूम हो कि कोर्ट ने पत्नी की हत्या की साजिश रचने वाले केविन को 31.5 साल की जेल की सजा सुनाई और उसके चचेरे भाई को 15 साल की जेल की सजा दी है। इतना ही नहीं कोर्ट ने आदेश दिया है कि केविन अपनी पत्नी और बच्चों से जीवन भर अब नहीं मिल सकता हैं।