आखिर नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों छोड़ि भाजपा, जानें कारण…
केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर बिजली गिराते हुए कद्दावर नेता नवजोत सिंह ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ उनके आम आदमी पार्टी से जुड़ने के कयास भी तेज हो गए हैं। साथ ही यह सवाल भी उठ रहे हैं कि वे कौन से कारण रहे होंगे जिनके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तगड़े प्रशंसक नवजोत को इस्तीफा देना पड़ा।
अमृतसर का टिकट छीना जानाः
नवजोत को 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अमृतसर से टिकट देने से इनकार कर दिया था और यह सीट उनसे छीन कर वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली को दे दी गई। हालांकि जेटली यहां से चुनाव लड़कर भी कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सके क्योंकि वह इस लोकसभा सीट से चुनाव हार गए। हालांकि सिद्धू ने पंजाब के चुनावों में कोई हिस्सा नहीं लिया लेकिन यह बात गौर करने योग्य थी कि जिस सीट को उनसे छीनकर जेटली को दिया गया सिद्धू उस सीट पर सन 2004 से सांसद थे और लगातार जीतते आ रहे थे।