इन 6 सुपरस्टार ने बना रखा है भव्य और आलीशान फॉर्महाउस, खर्चे है करोड़ों रुपये, देखें तस्वीरें
हिंदी सिनेमा में कई सितारें ऐसे है जिनके पास करोड़ों की गाड़ियां, करोड़ों के प्राइवेट जेट और करोड़ों के घर है वहीं करोड़ों के आलीशान फार्म हॉउस के भी वे मालिक हैं. आज कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में आपको हम बताने जा रहे हैं जिनक पास लग्जरी फार्म हॉउस है और वे अक्सर अपने फार्म हॉउस पर अपना समय बिताते हुए नज़र आते हैं.
सलमान खान (Salman Khan)…
सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी हर एक चीज काफी चर्चा में रहती है और उनका फॉर्महाउस भी कई बार सुर्ख़ियों में आया है. सलमान का फॉर्महाउस नवी मुंबई के पनवेल में स्थित है.
सलमान को अपने फार्म हॉउस पर समय बिताना ख़ूब पसंद है. वे लॉक डाउन में भी यहीं रहे थे और हाल ही में क्रिसमस की पार्टी एवं अपना जन्मदिन भी सलमान ने अपने फार्म हॉउस पर ही मनाया था. यह फॉर्महाउस 150 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें जरुरत की हर एक चीज मौजूद है.
सलमान के फार्म हॉउस में स्विमिंग पूल से लेकर जिम तक बना हुआ है. सलमान को अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस से खासा लगाव है. वे फ्री समय में अक्सर यहीं नज़र आते हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn)…
हिंदी सिनेमा के ‘सिंघम’ यानी कि सुपरस्टार अजय देवगन के पास भी एक फॉर्महाउस है. अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल का फार्महॉउस मुंबई के पास कर्जत शहर में स्थित है.
बताया जाता है कि 28 करोड़ रुपये की लागत से बना अजय देवगन का फॉर्महाउस करीब 28 एकड़ की भूमि में फैला हुआ है.
अजय के फार्म हॉउस में सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती होती है. वहीं यहां पर पपीते, केले, और अलफांसो आम के सैंकड़ों पेड़ हैं.
नाना पाटेकर (Nana Patekar)…
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) के पास 25 एकड़ में फैला फार्म हॉउस है. उनका फार्महाउस पुणे के एक गांव में स्थित है.
ख़ास बात यह है कि नाना के फॉर्महाउस में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. यहां कई गाय और भैंसे है.
धर्मेन्द्र (Dharmendra)…
बॉलीवुड सितारों में दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र का फार्म हॉउस भी काफी सुर्ख़ियों में रहता है. धर्मेंद्र तो अपने फार्म हॉउस पर ही रहते हैं. वे कभी-कभी ही अपने घर जाते हैं.
धर्मेंद्र का फार्म हॉउस मुंबई के पास लोनावला में स्थित है. उनका यह फार्म हॉउस काफी आलीशान है. यहां जरुरत की हर एक चीज मौजूद है.
धर्मेंद्र अपने फार्म हॉउस पर खेती भी करते हैं. धर्मेन्द्र के फार्म की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर आसानी से देखने को मिल जाएंगे.
बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने फार्म हॉउस में काफी संख्या में गाय और भैंस पाल रखी है.
धरम जी खुद भी अक्सर अपने फार्म हॉउस की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)…
मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का फार्म हॉउस खंडाला में है. ख़ास बात यह है कि यहां से प्रकृति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है.
खंडाला में सुनील शेट्टी का फार्म हॉउस 6200 sq ft में फैला हुआ है. वे यहां अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताने आते हैं.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)…
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड यानी कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी एक आलीशान फार्म हॉउस के मालिक हैं. ऋतिक का फार्म हॉउस लोनावला में स्थित है.
बताया जा रहा है कि फिलहाल ऋतिक रोशन के फार्म हॉउस में काम चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक़, ऋतिक के फार्म हॉउस को 4 बीएसके बंगला, एक जिम और स्विमिंग पूल ख़ास बनाएंगे.
ऋतिक यहां कई बार समय बिताने आ चुके हैं.