पत्नी से अलग रहते हैं नाना पाटेकर, संजय दत्त से करते है बहुत नफ़रत, साथ नहीं करते काम
हिन्दी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता नाना पाटेकर 71 साल के हो गए हैं. अपनी बेहतरीन अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी से नाना पाटेकर ने फ़िल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1950 को मुरुड जंजिरा किल्ला में हुआ था.
नाना पाटेकर का बचपन गरीबी में गुजरा है. उनका असली नाम विश्वनाथ पाटेकर हैं.
नाना पाटेकर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फ़िल्में दी है. उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के इतिहास के शानदार अभिनेताओं में होती हैं. नाना पाटेकर ने लीड रोल के साथ ही साइड और सहायक रोल भी निभाए हैं और सभी में उन्हें काफी पसंद किया गया है.
नाना पाटेकर भी उन कलाकारों में शामिल है जो अपनी अदाकारी और फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं. बता दें कि नाना पाटेकर अपनी पत्नी से अलग रहते हैं. नाना की शादी 27 साल की उम्र में साल 1978 में नीलकांति पाटेकर से हुई थी. हालांकि अब दोनों साथ में नहीं रहते हैं. लेकिन दोनों ने तलाक नहीं लिया है. दोनों का एक बेटा है जिनका नाम मल्हार पाटेकर है.
बताया जाता है कि नाना की पत्नी उनसे अभिनेत्री मनीषा कोइराला के कारण अलग हुए थे. दरअसल, दोनों कलाकारों का अफ़ेयर चल रहा था और इस बात से नाराज होकर नीलकांति ने नाना को छोड़ दिया था. लेकिन इस तरह की बातों से नाना इंकार करते रहे हैं.
नाना पाटेकर ने जिस साल शादी की थी उसी साल उन्होंने अपने कदम हिंदी सिनेमा में रखे थे. बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म ‘गमन’ थी जो कि साल 1978 में प्रदर्शित हुई थी. अपने लंबे फ़िल्मी करियर में नाना ने गिद्द, अंकुश, प्रहार, तिरंगा, प्रतिघात जैसी कई सफल फ़िल्में देकर खूब नाम कमाया.
अधिकतर नाना बड़े पर्दे पर ऐसे किरदारों में नज़र आए है जो किसी से डरता नहीं है. वो निडर होता है और उनका यहीं अंदाज दर्शकों को खूब रास आया है. न केवल नाना ने हिंदी फिल्मों में काम किया है. बल्कि वे मराठी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में भी देखने को मिलें हैं. उन्होंने कई फिल्मों में शानदार मोनोलॉग किया है जो हर एक्टर के वश की बात नहीं है.
नाना पाटेकर का फ़िल्मी करियर बेहद शानदार रहा है. उन्हें फ़िल्मी दुनिया से जुड़े हुए 43 साल हो गए हैं. इन सालों में अभिनेता ने अपने बेहतरीन काम से तीन राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए हैं. ख़ास बात यह है कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में मुख्य कलाकार, सह कलाकार और नकारात्मक भूमिका में भी फिल्मफेयर अवार्ड जीतने का कारनामा केवल नाना ने ही किया है.
संजय दत्त से करते हैं सख़्त नफ़रत, साथ नहीं करते काम…
बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता संजय दत्त से नाना पाटेकर बहुत नफ़रत करते हैं. इसके पीछे एक बड़ी और एक हैरान करने वाली वजह भी है. जब साल 1993 में मुंबई में बम ब्लास्ट हुआ था तब उसमें संजय दत्त का भी नाम सामने आया था और उन्हें जेल की हवा भी खण्डी पड़ी थी.
नाना पाटेकर ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि इस हादसे में उन्होंने अपने भाई को खो दिया था. वह संजय दत्त को माफ नहीं कर सकते. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि चाहे संजय दत्त ने जेल की सजा काट ली हो लेकिन वो उनके साथ काम नहीं करेंगे.