दुनिया ने पहली बार सुनी विराट की बेटी की आवाज, ‘मम्मा’ कहने पर इमोशनल हुई अनुष्का, देखें Video
एक लंबे अरसे से हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फ़िल्मी दुनिया से दूर है. वे इन दिनों अपना पूरा समय अपनी बेटी वामिका कोहली के साथ बिता रही हैं. बता दें कि इन दिनों अनुष्का शर्मा अपने पति और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं. जहां भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
दक्षिण अफ्रीका में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी वामिका कोहली के साथ भी यादगार पलों को जी रहे हैं. बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में अपनी टीम और अपने पिता को चीयर करने के लिए वामिका अपनी मां अनुष्का के साथ मौजूद थीं.
सोशल मीडिया पर पहले टेस्ट मैच से जुड़ा हुआ एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. वहीं इसके बाद अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वामिका की आवाज सुनने को मिल रही है. बता दें कि वामिका एक साल की होने जा रही है हालांकि फैंस को पहली बार वामिका की आवाज सुनने को मिली है. ख़ास बात यह है कि दुनिया को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पहली बार अपनी बेटी की आवाज सुनाई है.
सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाली अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनकी बेटी वामिका की आवाज सुनी जा सकती है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उनके बेटी वामिका ‘मां’ कह रही है. हालांकि वीडियो में न ही अनुष्का और न ही वामिका नज़र आ रही है.
अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए लिखा था कि, ”इससे ज्यादा बेहतर तरीके से मैं अपने साल के आखिरी दिन को नहीं मना सकती थी”. इसके अलावा अनुष्का ने विराट के साथ एक फोटो साझा करते हुए नए साल की फैंस को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि, ”जिस साल से हमें सबसे बड़ी खुशी मिली है, मैंने उसे जाना है तो, गहरा आभार 2021, धन्यवाद!”
View this post on Instagram
अनुष्का के साथ ही एक वीडियो एक इंस्टाग्राम एकाउंट से भी साझा किया गया है. जिसमें गार्डन एरिया नज़र आ रहा है और वामिका की आवाज सुनने को मिल रही है.
जल्द 1 साल की होगी वामिका…
बता दें कि वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. जल्द ही वामिका कोहली एक साल की होने जा रही है. हैरानी की और ख़ास बात यह है कि एक साल की होने जा रही वामिका की झलक अब तक देखने को नहीं मिली है. अनुष्का और विराट ने अब तक फैंस को अपनी लाड़ली का चेहरा नहीं दिखाया है. वामिका की हर तस्वीर में उनका चेहरा छिपा हुआ ही नज़र आता है.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो अनुष्का लंबे समय से फिल्मों से दूर है. वे फिलहाल पूरा समय अपने परिवार को दे रही हैं. वहीं विराट की बात की जाए तो वे दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम जीत चुकी है. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरे और अंतिम मुकाबले में दोनों टीमें बोलैंड पार्क में आमने-सामने होगी.