साप्ताहिक राशिफल: साल के पहले सप्ताह में धनवान बनेंगी चार राशियां, लाभ के अवसर कर रहे प्रतीक्षा
आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 3 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
यह सप्ताह आपके लिए धन लाभ और मान सम्मान लेकर आया है। लेकिन किसी समस्या से आपको सामना भी करना पड़ सकता है। काम और आराम दोनों का तालमेल बनाकर चलना ही समझदारी होगी। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। लेखन क्षेत्र से जुड़े हैं तो इस कला को नया आयाम दें।
प्यार के विषय में : जीवनसाथी से अनबन हो सकती है। शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी से दूर रहना पड़ सकता है।
करियर के विषय में : नौकरी में नए अवसर व ऑफर्स आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य विकार हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
इस सप्ताह अधिकारियों से मतभेद होने की संभावना है। नौकरी बदलने का विचार दिमाग से निकाल दें। कार्यक्षेत्र में यदि आपका कोई विरोधी है या फिर शत्रु है तो इस सप्ताह आप उससे निपटने में कामयाब रहेंगे। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। किसी अच्छे व्यक्ति से मित्रता होगी, जो लाभकारी रहेगी। पुराना विवाद शांति से निपट जाएगा।
प्यार के विषय में : जो जातक प्रेम संबंधों में हैं, उन्हें अपने साथी से निंदा प्राप्त हो सकती है।
करियर के विषय में : कुछ ऐसे स्रोतों से लाभ होगा, जिनकी आपने कल्पना नहीं की थी। कार्यक्षेत्र में आप सफल रहेंगे।
हेल्थ के विषय में : हेल्थ में नसों में खिंचाव या दर्द की आशंका है।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
सप्ताह के शुरुआती दिनों में रोज मर्रा के काम पूरे हो जाएंगे। दाम्पत्य जीवन के लिए भी समय ठीक है। रुपए-पैसे के मामले को लेकर कोई वाद-विवाद होने की आशंका है। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, अन्यथा आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऑफिस में जूनियर से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है। लाभ की संभावनाओं को बिना जांचे-परखे हां या नहीं कहने से बचें।
प्यार के विषय में : दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी। कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं।
करियर के विषय में : नौकरी और बिजनेस में माहौल को अनुकूल बनाने के लिए बहुत अधिक प्रयासों की जरूरत है।
हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपके कंधों और पीठ में दर्द रह सकता है।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
इस हफ्ते कामकाज में आज आप अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाएंगे जिससे आपको काफी झुंझलाहट महसूस होगी। आर्थिक मामले में कोई जोखिम भरा अंदाजा लगाने या जोखिम भरा सौदा करने के लिए यह सप्ताह बिलकुल अच्छा नहीं है। किसी अज्ञात शंकाओं को मन में जगह देना ठीक नहीं। परिजनों या करीबियों पर बेवजह की शंका से भी बचें। किसी अभिन्न मित्र से हुई मुलाकात से मन प्रसन्न रहेगा।
प्यार के विषय में : आप अपने साथी की छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने की आदत पर नियंत्रण रखें, तो आपके प्रेम और दाम्पत्य संबंध मधुर रहेंगे।
करियर के विषय में : खेल से जुड़े युवाओं को मनचाही सफलता मिलेगी।
हेल्थ के विषय में : किसी भी प्रकार के जोखिम भरे कार्य ना करें, चोट लगने की आशंका है।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
इस सप्ताह आपको हरेक मामले में अनुकूलता का अनुभव होगा। पिछले कुछ दिनों से जिस करीबी मित्र के साथ आपकी अनबन चल रही थी उसके समाप्त होने से एक बार फिर आप दोनों के बीच वही दोस्ती देखने को मिलेगी। घर में सुख-शांति रहेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सुखप्रद घटनाएं होंगी। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों से जुड़े फैसले लेने में जल्दी मत करें।
करियर के विषय में : कॉस्मेटिक का बिजनेस करने वालों को अच्छा लाभ होगा।
हेल्थ के विषय में : सेहत के लिहाज से भी यह सप्ताह मिश्रित फल लेकर आएगा। आपको पेट में दर्द की समस्या सता सकती है।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
कोई बड़ी योजना आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। दफ्तर में कोई परेशानी हो सकती है। वरिष्ठों की आलोचनाएं आपको सुननी पड़ेगी जिससे आपका आत्मविश्वास कमजोर पड़ सकता है। कठिन परिस्थितियों में जरूरी मदद नहीं मिल पाने से आप उदास हो सकते हैं। आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।
प्यार के विषय में : जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनका साथी से झगड़ा हो सकता है।
करियर के विषय में : नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिलेंगी।
हेल्थ के विषय में : सेहत के नजरिए से समय आपके लिए अच्छा है। पुराने रोग खत्म हो सकते हैं।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
आने वाले सप्ताह में परिवार में नये सदस्य के जुड़ने की उम्मीद है। भविष्य की योजना बनाएंगे। व्यक्तित्व में निखार आएगा। किसी बात को लेकर मां आपसे नाराज हो सकती हैं, उन्हें सम्मान के साथ मनाएं। कुछ शुभ समाचार मिलने की संभावना है। सप्ताह के अंत तक आप अपनी योजनाओं में सफल हो जाएंगे। आपको यात्रा भी करनी पड़ सकती है। सहयोगियों को कम आंकने की गलती न करें।
प्यार के विषय में : युवाओं के प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
करियर के विषय में : आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे। व्यापार-व्यवसाय में सफलता के संकेत है।
हेल्थ के विषय में : मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। खानपान में किसी भी प्रकार की बदपरहेजी ना करें।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
इस हफ्ते आप अच्छा महसूस करेंगे क्योंकि जमीन या घर से जुड़े मामले सुलझेंगे। कार्यक्षेत्र में सावधानीपूर्वक निर्णय लेने की जरूरत है। छोटी सी गलतियां अथवा चूक का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिलेंगे। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए आप किसी कठिन प्रॉब्लम का हल निकालने में सफल हो पाएंगे।
प्यार के विषय में : जो वैवाहिक हैं उन्हें अपने जीवनसाथी से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
करियर के विषय में : विद्यार्थियों को भी इस सप्ताह पढ़ाई में अधिक मेहनत करनी होगी।
हेल्थ के विषय में : माता के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी। पुराना रोग उभर सकता है।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
इस सप्ताह आपको परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मन में कई तरह के नकारात्मक विचार आ सकते हैं। अपने कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। आय के साधन प्राप्त होंगे। विषम परिस्थिति में अपनों का सहयोग न मिलने से आप काफी निराश रहेंगे। आपको कारोबार में लाभ होगा, आप अपने व्यवसाय को विस्तृत कर सकते हैं।
प्यार के विषय में : जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अच्छा बीतेगा।
करियर के विषय में : नए व्यापारिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे और जिन जातकों के पास जॉब नहीं है, उन्हें नौकरी मिल जाएगी।
हेल्थ के विषय में : आपको स्वास्थ्य का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए। सामान्य बीमारियां आपको चिंतित बना सकती है।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
इस सप्ताह आपको कुछ नया सीखने का मौका मिल सकता है। अपने गुस्से पर काबू रखें। इस समय आपको धैर्य से काम लेना होगा। शांत दिमाग से अपनी परेशानियों को दूर करने की कोशिश करें, आपको सफलता जरूर मिलेगी। व्यापारिक साझेदारों के साथ आपके संबंध तनावपूर्ण हो सकते है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे।
प्यार के विषय में : अपने लव पार्टनर के अभद्र व्यवहार से परेशान हो सकते हैं।
करियर के विषय में : नौकरी कर रहे जातकों के प्रमोशन की संभावना प्रबल बनेगी।
हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपको कमर में दर्द रह सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
इस सप्ताह आपके पास खुद को साबित करने के कईं मौके आएंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु मन केंद्रित होगा। आपको इस सप्ताह अपने भविष्य को लेकर चिंताएं सताएंगी। सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में आपकी ख्याति बढ सकती है। कार्यों को जल्दबाजी की अपेक्षा समझदारी से करें। व्यापारिक साझेदारी लाभ देगी। किसी पुरानी बात को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है।
प्यार के विषय में : दांपत्य जीवन में अपने लाइफपार्टनर के साथ एक क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे।
करियर के विषय में : अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो इंटरव्यू देते वक्त आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
हेल्थ के विषय में : आपकी संयमित दिनचर्या व खानपान आपको स्वस्थ रखेंगे।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
हफ्ते की शुरुआत अच्छी होगी, मगर आपका मन थोड़ा विचलित रहेगा। उच्च अधिकारियों की ओर से आपके काम की प्रसंशा होगी। वाद-विवाद से दूर रहें। नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज्यादा फायदा देंगे। मानसिक शांति रहेगी हालाँकि काम का बोझ कुछ तनाव और खीज की वजह भी बन सकता है।
प्यार के विषय में : लवर्स और शादीशुदा जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा बीतेगा।
करियर के विषय में : युवा वर्ग अपने करियर को लेकर बहुत अधिक उत्साहित रहेंगे।
हेल्थ के विषय में : आंखों में जलन की समस्या रह सकती हैं, इसे अनदेखा न करें और अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
आपने साप्ताहिक राशिफल 3 जनवरी से 9 जनवरी का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 3 जनवरी से 9 जनवरी का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।
नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 3 जनवरी से 9 जनवरी’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।