अब बदला ‘झांसी रेलवे स्टेशन’ का नाम तो खुशी से झूम उठी कंगना, कहा- वीरांगना लक्ष्मीबाई की जय हो
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी और ख़ूबसूरत अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे पर बोलने के लिए जानी जाती हैं. अक्सर वे किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं. अपनी फिल्मों, अदाकारी और ख़ूबसूरती के साथ ही कंगना फैंस के बीच अपनी बेबाकी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं.
कंगना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्ट की है जिसकी वजह से वे अचानक से चर्चाओं में आ गई है. दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ‘झांसी रेलवे स्टेशन’ का नाम बदल दिया है और इस मामले पर कंगना ने खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है.
हाल ही में उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीटर एकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”उत्तर प्रदेश का ‘झांसी रेलवे स्टेशन’ अब ‘वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा. सीएम योगी के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम योगी के ट्वीट और इसी से जुड़ी एक अन्य ख़बर को साझा करते हुए कंगना रनौत ने लिखा है कि, ”वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जय हो.” इसके साथ ही उन्होंने मुस्कुराने वाली और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी साझा की है. कंगना की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को काफी पसंद किया जा रहा है.
वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि बड़े पर्दे पर कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा चुकी हैं. उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी’ में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का रोल निभाया था. यह फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद की थी. न केवल उन्होंने इस फिल्म में अभिनय किया था बल्कि वे इस फिल्म की निर्देशक भी थीं.
गौरतलब है कि झांसी रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने के लिए तीन माह पहले पहल की गई थी. योगी सरकार ने 3 महीने पहले गृह मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्ताव दिया था और अब केंद्र सरकार ने इस पर अपनी मंजूरी दी है. इस फैसले पर कंगना ने भी खुशी जाहिर की है.
कंगना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में तेजस शामिल है. तेजस 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी. वहीं इन दिनों वे फिल्म से ‘टीकू वेड्स शेरु’ निर्माण के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रही है. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर इस फिल्म में नज़र आएंगे. कंगना इस फिल्म की प्रोड्यूसर है. फिल्म की शूटिंग चल रही है. उम्मीद है कि फिल्म साल 2022 में प्रदर्शित होगी.