अक्षय- सारा की फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ पर भड़के लोग, बोलें – फ़िल्म के नाम पर फैला रहें लव जिहाद
हालिया रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ अब विवादों में आ गई है। जी हां बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) अभिनीत यह फ़िल्म 24 जुलाई को रिलीज हुई। वहीं अब फ़िल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। गौरतलब हो कि इसको लेकर कुछ लोगों ने भावनाएं आहत होने की बात कही है और अब सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग की जाने लगी है। ट्विटर पर #BoycottAtrangiRe भी ट्रेंड कर रहा है।
See clear evidence of promoting #Love_Jihad in @akshaykumar
Flim, So another task he has given to us to #Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/9R11W3xdGs— Dr Bharati Anil Hedau (@DrHedau) December 29, 2021
बता दें कि यह फ़िल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पिछले ही हफ्ते रिलीज हुई है और दर्शकों के अलावा समीक्षकों के बीच भी काफी पसंद की जा रही है, लेकिन कुछ लोग इस फ़िल्म से भावनाएं आहत होने की बात कह रहें हैं। गौरतलब हो कि इस फिल्म में सारा एक बिहार की लड़की रिंकू के किरदार में है जिसकी शादी जबरन एक तमिल लड़के विशू से करा दी जाती है।
वहीं फिल्म में दिखाया गया है कि रिंकू एक जादूगर से प्यार करती है और उसके लिए अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार है। वहीं इस जादूगर का नाम सज्जाद अली है और यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। बस यही वजह है जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहें और ट्विटर पर अतरंगी रे बैन ट्रेंड कर रहा है।
Bollywood has always targeted hinduism , and defamed it at many instances. Just because we have been tolerant for so many years they have started thinking that we are meek and vulnerable and that they can get away with whatever they do.#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/OlNAJoZo8n
— CHETHANA PRABHU (@Ravalanath) December 28, 2021
The biggest surprise in this film is about the role of Akshay Kumar. Akshay Kumar, who is considered by a large section to be a nationalist or say Hindu, he repeatedly does such roles, which puts the entire Hindu religion in the dock.#Boycott_Atrangi_Re #Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/cvGzt43svV
— Vishal Rajput (@VishalR10257117) December 28, 2021
गौरतलब हो कि कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म में हिंदुओं को क्रूर दिखाया गया है जो अपनी बेटियों की शादी जबरन करा देते हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि एक हिंदू लड़की मुस्लिम के प्यार में पागल होकर अपने पति को भी छोड़ने के लिए तैयार है, इस तरह यह फिल्म ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रही है। एक यूजर ने तो लिखा कि, “बॉलीवुड में हमेशा ही हिन्दू धर्म को निशाना बनाया गया है। कई मौकों पर इसे बदनाम भी किया गया। हम शांति से इतने सालों से सब बर्दाश्त करते आ रहे हैं, इसलिए उन्होंने हमें नम्र और कमजोर समझ लिया है और वो जो चाहें वो कर रहे हैं।”
इसके अलावा ऐसे ही अन्य ट्वीट भी हो रहें हैं और एक तरफ खासतौर पर अक्षय कुमार को भी लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वहीं आख़िर में बता दें कि अक्षय कुमार ‘अतरंगी रे’ के बाद पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, राम सेतु, और ‘ओह माय गॉड 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।