2 सिर वाले बछड़े को गाय ने दिया जन्म,आस-पास के लोगों में बना खौफ का माहौल
हमने टीवी पर कई बार एलियन्स (Aliens) से जुड़ी हुई फिल्मे देखी है. इन फिल्मों में कई बार दो सिर वाले जीवों (Two Head Creatures) को भी देखा होगा. ये जीव अक्सर धरती पर आकर तबाही मचाते हुए दिख जाते है. साथ ही अपनी शैतानी ताकतों से सभी को डरा देते है.
वैसे आपको बता दें कि असलियत में भी दो सिर वाले कई जीव धरती (Two Head Animals) पर हुए हैं. जिन्होंने लोगों को चौंकाया है. मगर अब हाल ही में दो सिर वाले बछड़े (Two Headed Calf in Brazil) को देखकर लोगों के मन में दहशत घर कर गई है.
इस जीव को लोग दूसरी दुनिया का बताने लगे हैं. ब्राजील के एसपिरीतो सैंतो (Espirito Santo, Brazil) में नोवा वेनेसिया नाम का एक क्षेत्र है जहां हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर ली हैं.
दरअसल यहाँ एक गाय ने 13 दिसंबर को 2 सिर वाले बछड़े (Cow Gave Birth to 2 Headed Calf in Brazil) को जन्म दिया है. इन दो सर के होने की वजह से वह बछड़ा चलना तो दूर, उठ भी नहीं पा रहा है. इसी वजह से इसे खाना खाने में भी बहुत परेशानी हो रही है.
उस बछड़े को चलने में हो रही मुश्किल
आपको बता दें कि जब से इस बछड़े ने जन्म लिया है उसी समय से उसे लोग शैतान का रूप और दूसरी दुनिया का प्राणी कहने लगे है. उस बछड़े के मालिक के बेटे डेल्सी बुसाटो (Delci Busatto) ने बताया कि बछड़ा सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है इसलिए वो अपनी मां का दूध भी नहीं पी पा रहा है.
ऐसे में उसे बोतल के जरिए दूध पिलाना पड़ रहा है. अब वहां के लोगों का कहना है कि दो सिर होने के कारण उसके दिमाग भी दो-दो होंगे जिसके चलते वह सही से अपना संतुलन ही नहीं बना पा रहा है. इसी वजह से उसे चलने-फिरने में तकलीफ हो रही है.
उससे पहले तुर्की में भी पैदा हुआ था अनोखा गाय का बच्चा
एक अख़बार की खबर के मुताबिक परिवार ने कई जानवरों के डॉक्टरों से संपर्क किया है मगर किसी ने भी इस तरह का केस पहले नहीं देखा है. इस वजह से वह किसी भी तरह की मदद नहीं कर पा रहे है.
इस मामले में डॉक्टरों का ये भी कहना है कि बछड़ा जिंदा रह पाएगा भी या नहीं, इसके बारे में कुछ कह पाना बहुत मुश्किल है. ख़बरों की माने तो यह बछड़ा गाय का तीसरा बच्चा है. इससे पहले के दोनों बच्चे तंदरुस्त थे.
परिवार को इस बात की जानकारी थी कि गाय गर्भ से है. मगर बच्चा इस तरह का होगा उन्हें इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी. इस बछड़े के होने के बाद जब उसके शेड में मालिक गया तो वह इस बछड़े को देख कर हैरान रह गया. उसने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर बच्चा दिखाया.
धीरे-धीरे पूरे ही क्षेत्र में दो सिर वाले बछड़े की खबर फैल गई. वैसे यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का बछड़ा पैदा हुआ हो. पिछले ही महीने, तुर्की में दो सिर, 6 पैर और दो पूंछ वाला बछड़ा पैदा हुआ था.