Breaking news

ऑनलाइन गंगा जल की ख़रीदी बनी जी का जंजाल, ऑनलाइन गंगा जल की कीमत पड़ी 10 लाख से अधिक…

कटक! ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी सुशांत नाथ की पत्‍नी अनुजा त्रिपाठी के खाते से 10 लाख 10 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। जी हां आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने ऑनलाइन गंगाजल (Online Ganga Jal) खरीदा। जिसके बाद से लगातार उनके खाते से पैसे कम होते गए।

gangajal

गौरतलब हो कि त्रिपुरा में बीएसएफ आईजी के तौर पर कार्यरत ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी सुशांत नाथ की पत्‍नी अनुजा त्रिपाठी को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है। मालूम हो कि उनके बैंक खाते में जमा पैसों में से साइबर अपराधी ने कुल 10 लाख और 10 हजार रुपए उड़ा लिए।

Cyber Crime

बता दें कि अधिकारी की पत्नी ने ऑनलाइन गंगाजल खरीदा था। जिसके बाद से ही पिछले दो साल से लगातार उनके एकाउंट से रुपए घटते रहें और अब जाकर पूरा माजरा सामने आया है। मालूम हो कि इस संबंध में अनुजा त्रिपाठी की ओर से साइबर क्राइम ब्रांच साइबर सेल में मामला दर्ज किया जा चुका है और उसके पश्चात अब जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं।

Money

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के अधीन कार्य करने वाली अनुजा त्रिपाठी के एसबीआई भुवनेश्वर सरकारी ट्रेजरी शाखा में सेविंग जमा खाता से 10 लाख 10 हजार ले उड़ने के बारे में पिछले दिसंबर 14 तारीख को पता चला। उनके डेबिट कार्ड से कुछ अज्ञात लोगों के बैंक एकाउंट में रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। वहीं इसमें जो सबसे हैरान करने वाली बात है, वह ये कि उनके एकाउंट में ट्रांजैक्शन होने के बावजूद इस संबंध में किसी भी तरह के मैसेज उनके बैंक खाते से जुड़ने वाली मोबाइल फोन को नहीं आया।

Cyber Crime

वहीं 15 मार्च 2019 को 2000 रुपए का ट्रांजैक्शन होने के बाद 16 मार्च को उनके मोबाइल पर उसका मैसेज आया था और उसी दिन ही बैंक शाखा में आरोप लगाएं जाने के बाद उनके डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया था। इसके अलावा बैंक अधिकारी को इस बारे में अवगत किए जाने के बाद क्लियरेंस मिलने से 26 तारीख को डेबिट कार्ड को अनब्लॉक किया गया था और तब से लेकर अभी तक उनके एकाउंट से 31 बार ट्रांजैक्शन हुआ है। जिसके तहत तकरीबन 10 लाख 10 हजार रूपए निकाले गए हैं।

ऐसे में इस बारे में अनुजा त्रिपाठी ने सरकारी ट्रेज़री शाखा को अवगत कराने के साथ ही साथ क्राइमब्रांच साइबर थाना में भी मामला दर्ज किया है और आईपीसी की धारा 379 एवं आईटी एक्ट 2000 की दफा 66 सी और 66 डी में मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच अभी चल रही है।

Back to top button