PM मोदी की यह तस्वीर देखकर भावुक हो गए लोग, इस वजह से आ गई CDS बिपिन रावत की याद
जीवित होते तो ठीक PM मोदी के साथ उनके बाजू में खड़े होते बिपिन रावत, देखें तस्वीर
नई दिल्ली : 16 दिसंबर को हर साल हमारा देश ‘विजय दिवस’ के रुप में मनाता है. 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर प्रति वर्ष शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पहुंचे थे. जहां दोनों दिग्गज़ों ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस दौरान तीनों ही सेनाओं यानी थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख भी मौजूद रहे. पीएम मोदी और राजनाथ सिंह आगे-आगे चल रहे थे वहीं तीनों ही सेनाओं के प्रमुख दोनों नेताओं के पीछे-पीछे चल रहे थे.
सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. वहीं पीएम मोदी ने खुद भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से तस्वीर साझा की है. पीएम द्वारा साझा की गई तस्वीर में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और तीनों ही सेनाओं के प्रमुख नज़र आ रहे हैं. पीएम मोदी और राजनाथ सिंह आगे हैं तो वहीं तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आप दोनों नेताओं के ठीक पीछे देख सकते हैं.
पीएम मोदी ने इस तस्वीर के साथ ही और भी कई तस्वीरों को साझा किया है हालांकि सभी की निगाहें इस तस्वीर पर टिक गई. इस तस्वीर में कुछ ख़ास है. इस तस्वीर ने देश को उसके एक वीर सपूत की याद दिला दी. है. बता दें कि इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों को हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए CDS जनरल बिपिन रावत की याद आ गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर एकाउंट से साझा किया है. तस्वीरें साझा करने के साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”विजय दिवस के इस विशेष दिन पर, मुझे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और पिछले एक वर्ष के दौरान देश के कोने-कोने में फैले चार विजय मशालों, अनन्त ज्वाला में विलीन होने का सम्मान मिला.”
On this special day of Vijay Diwas, I had the honour of paying my respects at the National War Memorial and merging into the Eternal Flame, the four Vijay Mashaals which traversed across the length and breadth of the country over the course of last one year. pic.twitter.com/HwTKXEcaoq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2021
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कुल चार तस्वीरें साझा की है. इसमें से एक तस्वीर ने सबसे ज़्यादा लोगों का ध्यान खींचा है. दरअसल, जिस तस्वीर में पीएम मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ नज़र आ रहे हैं उसे देखने के बाद लोगों को बिपिन रावत की याद आना स्वाभाविक है.
दरअसल, एक सेना प्रमुख के आगे पीएम मोदी है और एक सेना प्रमुख के आगे राजनाथ सिंह है जबकि एक सेना प्रमुख के आगे की जगह खाली है. अगर बिपिन रावत जीवित होते तो वे ठीक नरेंद्र मोदी के पास वाली खाली जगह पर होते. CDS रावत के न होने से उनकी कमी साफ़-साफ़ नजर आई.
गौरतलब है कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल बिपिन (Chief Of Defence Staff General Bipin Rawat) रावत का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था. उनके साथ उस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्य अधिकारीयों का भी निधन हो गया. हादसे में एक मात्र जीवित बचे सैनिक ने भी कुछ दिनों बाद दम तोड़ दिया.