अंकिता लोखंडे को पति ने गिफ़्ट किया 50 करोड़ का शानदार विला, कन्यादान में मिलें करोडों के तोहफ़े..
साल के आख़िर तक आते-आते कई बॉलीवुड और टीवी सितारे शादी के बंधन में बंध रहें हैं। ऐसे में लग रहा जैसे कि अभी टीवी और फ़िल्मी दुनिया के लिए शादियों का सीजन चल रहा। जी हां साल 2021 में बॉलीवुड में जहां कैटरीना कैफ की आलीशान शादी की धूम देखी गईं।
वहीं टीवी टाउन में अंकिता लोखंडे की ग्रैंड वेडिंग के अब चर्चे हो रहे हैं। गौरतलब हो कि प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से लेकर शादी तक अंकिता की हर रस्म खुशियों से भरी दिखी और तो और अंकिता की बिग फैट वेडिंग को देख कईयों की आंखें खुली की खुली रह गईं। इसके अलावा शादी के दौरान कन्यादान में अंकिता लोखंडे को करोड़ों रुपए के तोहफ़े मिलें हैं। आइए जानते हैं इन्हीं सबसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
गौरतलब हो कि टीवी अदाकारा अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए उनकी हो गई। वहीं अंकिता लोखंडे की शादी में टीवी जगत के कई सितारों ने शिरकत की और इन सभी सितारों ने अंकिता लोखंडे को शादी के महंगे तोहफे दिए हैं।
बता दें कि महंगे तोहफे देने की इस लिस्ट में एकता कपूर, रश्मि देसाई, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा आर्या, माही विज और शाहीर शेख जैसे नाम शामिल है। वहीं विक्की जैन ने भी अंकिता लोखंडे को एक शानदार सरप्राइज दिया।
विक्की जैन ने अपनी संगिनी यानी अंकिता लोखंडे के लिए मालदीव में एक प्राइवेट विला खरीदा है। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। मालूम हो कि मालदीव के इस विला की कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
वहीं इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने भी विक्की जैन की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक यार्ट खरीदी है। गौरतलब हो कि यार्ट की कीमत क़रीब 8 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा अब बात बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सितारों से मिले अंकिता लोखंडे के तोहफ़ों की करें तो एकता कपूर ने अंकिता लोखंडे को शादी के तोहफे के तौर पर डायमंड दिए हैं और एकता के इस तोहफे की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
वहीं श्रद्धा कपूर की तरह टाइगर श्रॉफ ने भी अंकिता लोखंडे को शादी की शुभकामनाएं और बधाई दी है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ने अंकिता लोखंडे को 40 लाख रुपए की एक मिनी कूपर कार दी है और इन दोनों सितारों ने बागी- 3 में एक साथ काम किया था।
बता दें कि बिग बॉस-15 के घर में कैद होने की वजह से रश्मि देसाई अपनी इस खास दोस्त की शादी में नहीं आ सकीं। वहीं बिग बॉस-15 में जाने से पहले ही रश्मि देसाई ने अंकिता लोखंडे के लिए तोहफा खरीद लिया था। मालूम हो कि रश्मि देसाई ने अंकिता लोखंडे को नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई एक साड़ी गिफ्ट की है और ये साड़ी तकरीबन 10 लाख रुपए की है।
वहीं इसके अलावा रित्विक धनजानी, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), माही विज (Mahhi Vij), मृणालिनी त्यागी (Mrinalini Tyagi) और सृष्टि रोडे (Srishty Rode) ने भी अपनी तरफ़ से अंकिता को नए जीवन की शुरुआत करने के लिए महंगे गिफ़्ट दिए हैं।
इसके अलावा बता दें कि सीरियल पवित्र रिश्ता 2.0 में काम कर चुके टीवी एक्टर शाहीर शेख ने भी अंकिता लोखंडे को शादी का एक विशेष तोहफा दिया है। मालूम हो कि शाहीर शेख ने अंकिता लोखंडे के लिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदी है और जिसकी बाजार में कीमत क़रीब 25 लाख रुपए के आसपास है।