कंगना रनौत को मिले विक्की-कैटरीना की शादी के लड्डू, जवाब में ‘बॉलीवुड क्वीन’ ने कही ऐसी बात
हिंदी सिनेमा में नव विवाहित जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की ख़ूब चर्चा हो रही है. दोनों कलाकार शादी के एक माह पहले से ही जोर-शोर से सुर्ख़ियों में बने हुए थे. वहीं सात फेरे लेने के बाद तो दोनों की और अधिक चर्चा हो रही है. इस स्टार कपल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी.
हर ओर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की ख़बरें एवं तस्वीरें छाई हुई है. आम फैंस के साथ ही दोनों को बॉलीवुड सितारों ने भी जीवन की नई यात्रा की शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. पूरा सिनेमा जगत नव विवाहित जोड़े पर ख़ूब प्यार बरसा रहा है.
एक के बाद एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को बॉलीवुड कलाकार बधाई दे रहे हैं. वहीं इसी बीच विक्की और कैटरीना को हिंदी सिनेमा की बेबाक और बिंदास अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी शादी की बधाई और शुभकामनाएं दी है. जबकि विक्की और कैटरीना ने कंगना रनौत को अपनी शादी की मिठाई भेजी है.
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उन्हें विक्की और कैटरीना ने अपनी शादी के लड्डू भेजे है. अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा की है. कंगना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें लड्डू की एक टोकरी नज़र आ रही है. यह लड्डू की टोकरी उन्हें मिस्टर एंड मिसेज कौशल की तरफ से भेजी गई है.
कंगना ने तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए साथ में लिखा है कि, “स्वादिष्ट देसी घी के लड्डू… न्यूलीवेड विक्की और कटरीना की तरफ से आए हैं. आपका धन्यवाद और बहुत बहुत बधाई.” सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना की शादी के लड्डू की टोकरी की तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है. इसके साथ ही तस्वीर में कार्ड के साथ एक हैंडरिटन नोट भी नजर आ रहा है.
विक्की-कैटरीना ने मांगा आशीर्वाद…
9 दिसंबर की शाम को हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह बंधन में बंधने के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ने ही फैंस के साथ अपनी शादी की तस्वीरें साझा की है. कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से चार तस्वीर एक ही जैसे कैप्शन के साथ साझा करते हुए लिखा था कि,
“हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हमें आज इस लम्हे तक ले आई. आप सभी से प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं.”
बॉलीवुड सितारों ने दी शादी की शुभकामनाएं…
विक्की और कैटरीना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब पसंद की गई है. कपल को फैंस के साथ ही बॉलीवुड सितारों ने भी शुभकामनाएं दी. तस्वीरों पर अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी, करीना कपूर, रणवीर सिंह, नीना गुप्ता, निक जोनस, ऋतिक रोशन, अली अब्बास जफ़र जैसे कई सेलेब्स ने शुभकामनाएं दी है.
मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी में विक्की-कैटरीना…
विक्की और कैटरीना की शादी राजस्थान में काफी धूमधाम से हुई. हालांकि इसमें कुछ एक बॉलीवुड स्टार ही पहुंचे थे. लेकिन अब कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी में है. इसके लिए मुंबई के बड़े होटल से सम्पर्क किया जा रहा है. दोनों की शादी के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक़ फिलहाल दोनों मालदीव्स में हनीमून मना रहे हैं.