अनुष्का शर्मा ने लगा दी मुहर, विक्की-कैटरीना बनेंगे उनके पड़ोसी, कहा- तुम आओगे तो हमको…’
7 दिसंबर को शुरू हुई अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी की रस्में 9 दिसंबर को शादी के साथ संपन्न हो गई है. राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंसेस किले में दोनों ने अपनी शादी को बेहद ख़ास और यादगार बनाया. मुंबई छोड़कर कपल ने राजस्थानी ठाट-बाट को अपनी शादी के लिए चुना और दोनों की रॉयल वेडिंग की काफी चर्चा हो रही है.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दो साल की डेटिंग के बाद धूमधाम से शादी कर ली है. कपल ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था. शादी में दोनों के करीबी रिश्तेदार और कुछ एक बॉलीवुड सितारें ही शामिल हुए. शादी में मेहमानों को सीक्रेट कोड और बिना मोबाईल के एंट्री दी गई.
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ अपनी शादी की डील 80 करोड़ रूपये में की थी. शादी के बाद दोनों ने शादी की तस्वीरें साझा कर सभी से प्यार मांगा और कहा कि वे अपने जीवन की नई यात्रा शुरू कर रहे हैं इसके लिए उन्हें आशीर्वाद दें.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर कपल को शादी की शुभकामनाएं दी है. वहीं अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्रा स्टोरी पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तस्वीर लगाई है और दोनों को बधाई दी. इसके साथ ही अनुष्का ने अपनी पोस्ट में इस बात की जानकारी भी दे दी है कि विक्की और कैटरीना उनके पड़ोसी बनने जा रहे हैं.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कपल की शादी की तस्वीर को साझा करते हुए और दोनों को टैग करते हुए अनुष्का ने लिखा है कि, ‘आप दोनों ख़ूबसूरत लोगों को बधाई. उम्मीद करती हूं लाइफटाइम साथ रहें, आप लोगों के बीच प्यार और समझदारी बनी रहे. ये बहुत खुशी की बात है कि आप लोगों ने आखिरकार शादी कर ली और अब अपने नए घर में जल्द ही शिफ्ट हो सकते हैं. उसके बाद हमें कंस्ट्रक्शन की आवाज सुनाई नहीं देगी.’
बता दें कि विक्की और कैटरीना की शादी की खबरें आने के साथ ही ये खबरें आने लगी थी कि दोनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी बनने वाले हैं. हालांकि दोनों की ओर से अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन अनुष्का शर्मा ने इस पर मुहर लगा दी है. शादी के बाद अब विक्की-कैटरीना मुंबई के पॉश एरिया जुहू में सी-फेसिंग बिल्डिंग में रहेंगे. विराट और अनुष्का भी यहीं रह रहे हैं. दोनों ने पांच साल के लिए किराये पर अपार्टमेंट लिया है. जिसके लिए कपल को हर महीने 9 लाख रूपये का भुगतान करना होगा.