‘कैसे काटा चालान, ड्यूटी करना भुला दूंगा’, RTO को ट्रक मालिक ने दी धमकी
ट्रक का चालान काटना सब इंस्पेक्टर के लिए पड़ा महंगा मिली ड्यूटी करना भुला देने की धमकी
सड़क पर चलते हुए किसी भी चालक का चालान कटना कोई बड़ी बात नहीं। जी हां अक़्सर ऐसा होता है कि चालक के पास कोई न कोई गाड़ी से जुड़ा कागजात साथ में नहीं होता या फ़िर नियमों के उल्लंघन की वज़ह से चालान कट जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चालान से जुड़े केस के बारे में बताने जा रहें। जो मामला न सिर्फ़ पुलिस तक पहुँच गया, बल्कि आरटीओ के कर्मचारी को ड्यूटी करना भूल जाने की धमकी तक दी गई। आइए ऐसे में जानते हैं, क्या है पूरा मामला…
बता दें कि एक प्रचलित वाक्य तो आप सबने सुना होगा कि, “चाचा विधायक है हमारे।” अब ये जो ताजा मामला निकलकर आया है उसमें उक्त व्यक्ति के चाचा विधायक हैं या नहीं। यह तो मालूम नहीं, लेकिन एक आरटीओ सब इंस्पेक्टर ने एक गाड़ी का चालान क्या बना दिया।
उसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा। वहीं गाड़ी के मालिक ने आरटीओ इंस्पेक्टर को धमकाया और नौकरी से हटवाने तक की धमकियां दे डाली और हाथापाई की सो अलग।
बता दें कि यह पूरा मामला अजमेर रोड से जुड़ा हुआ है। जहां आरटीओ के सब इंस्पेक्टर महेश चंद यादव ड्यूटी पर तैनात थे और ओवरलोड वाहनों के चालान काट रहे थे। इसी बीच वहां से एक ट्रक गुजरा। ऐसे में ट्रक के ओवरलोड होने और अन्य ख़ामियों की वज़ह से सब इंस्पेक्टर आरटीओ ने ट्रक मालिक के खिलाफ करीब दस हजार रुपए का चालान काट दिया।
चालान काटें जाने तक तो वाहन मालिक चुप रहा, लेकिन उसके बाद उसने आरटीओ सब इंस्पेक्टर को धमकाना शुरु कर दिया और बात यहाँ तक जा पहुँची कि उसने यहां तक कह दिया कि मेरे वाहनों के चालान कोई नहीं काट सकता।
इसके बाद बात यहीं नहीं रुकी मालिक ने कहा कि परिवहन विभाग वाले भी नहीं काट सकते। तुम्हारी कैसे हिम्मत हो गई चालान काटने की। वहीं सब इंस्पेक्टर को ट्रक मालिक ने नौकरी से हटाने तक की धमकी दे डाली। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर महेश चंद यादव ने थाने जाकर शरण ली और बाद में पुलिस के साथ वापस लौटे।