निर्मला सीतारमण शक्तिशाली महिलाओं की फेहरिस्त में नंबर वन, नीता अंबानी दूसरे नंबर पर
शक्तिशाली महिलाओं की फेहरिस्त में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले स्थान पर। जानिए कौन-कौन इसमें शामिल...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अक़्सर सुर्खियों में रहती है। जी हां निर्मला सीतारमण आएं दिन अपने बयानों या योजनाओं के ऐलान आदि की वज़ह से चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं अब उनके नाम एक नई उपलब्धि जुड़ी है। बता दें कि अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश की सबसे शक्तिशाली महिला बन गईं हैं, जबकि रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी दूसरे स्थान पर हैं।
गौरतलब हो कि फॉर्च्यून इंडिया की ओर से जारी भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में इसका खुलासा हुआ है।
वहीं इस सूची में विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन तीसरे, बायोकॉन की कार्यकारी चेयरमैन किरण मजूमदार शॉ चौथे और भारत बायोटेक की सह-संस्थापक एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला पांचवें स्थान पर हैं।
Our founder featured in #Fortune India’s list of country’s 50 most powerful women! Smt Nita Ambani’s #vision and #leadership of Reliance Foundation led to multiple need-based efforts to help India tide over the COVID-19 crisis.https://t.co/AK6H45nDoN pic.twitter.com/x94MZCEocj
— Reliance Foundation (@ril_foundation) November 30, 2021
वहीं फॉर्च्यून ने सीतारमण के बारे में कहा है कि वह मार्च, 2020 में लॉकडाउन लागू होने के 36 घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली पहली केंद्रीय मंत्री हैं। उस समय पूरा देश कोरोना महामारी से निपटने और अर्थव्यवस्था में सुधार संबंधी सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहता था और उस भयावह दौर में भी उन्होंने वित्तमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। जिसकी वज़ह से उनकी अद्भुत कार्य क्षमता की सराहना करना बनता है।
इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फॉर्च्यून इंडिया को महामारी के दौरान डेढ़ साल और उसके बाद उठाए गए कई और पहलों के बारे में अवगत कराया। वित्त मंत्री ने कोरोना काल के बाद के 18 महीनों को अपने करियर का सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण दौर भी घोषित किया।
पांच युवा शक्तिशाली महिलाओं में इशा अंबानी टॉप पर…
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की निदेशक इशा अंबानी सबसे कम उम्र की सबसे शक्तिशाली महिला हैं। उनकी उम्र 30 साल है। इस मामले में बायजूस की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ (35) दूसरे स्थान पर हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (39) तीसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो की हेड ऑफ इंडिया ओरिजनल्स अपर्णा पुरोहित (42) और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की प्रवर्तक अमीरा शाह (42) चौथी सबसे कम उम्र की शक्तिशाली महिलाएं हैं। जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की सीओओ अपर्णा बावा (43) पांचवें स्थान पर हैं।