देवेगौड़ा का हाथ पकड़कर मोदी जी ने बैठाया कुर्सी पर, तस्वीरें हुईं वायरल, जानिए क्या है ख़ास
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वह कुर्सी की तरफ़ इशारा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को बैठने के लिए कह रहे हैं। गौरतलब हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा 19 नवंबर की थी। जिसके बाद भी लगातार राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान घर वापसी को तैयार नहीं।
वहीं दूसरी तरफ़ पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले किसान संगठनों की तरफ से दी जा रही चुनौती से निपटने का दबाव पीएम मोदी अब भी महसूस कर रहे हैं जिसे दूर करने की तरकीब भी वो खोजने में लगें हुए है।
इसी क्रम में उन्होंने किसान नेता की छवि रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से न केवल मुलाकात की बल्कि इस मुलाकात की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। आइए ऐसे में जानते हैं इन्हीं दोनों की मुलाकात से जुड़ी कुछ बातें…
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम देवगौड़ा के साथ मीटिंग की चार तस्वीरें साझा की। जिसके बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि संसद में उनकी पूर्व पीएम के साथ हुई मीटिंग काफी अच्छी रही। देवगौड़ा ने कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत किया था।
गौरतलब हो कि उन्होंने 19 नवंबर को पीएम की घोषणा के बाद ट्वीट किया और कहा कि, “मैं तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करता हूं। इन कानूनों के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप से विरोध करने वाले सभी किसानों को मेरा सलाम।”
Had a great meeting with our former PM Shri @H_D_Devegowda Ji in Parliament today. pic.twitter.com/89is38aUYn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2021
इस वक्त पीएम मोदी ने की थी संसद में पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ़…
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 फरवरी 2021 को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की तारीफ की थी। मोदी ने तब नए कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कृषि कानूनों पर चर्चा को गंभीरता प्रदान की है।
इसके अलावा पीएम ने कहा था कि देवगौड़ा ने सरकार के अच्छे प्रयासों की तारीफ की है और सुझाव भी दिए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने उस वक्त देवगौड़ा को एक बड़ा किसान नेता बताया था। उन्होंने कहा था कि, “वो खुद (देवगौड़ा) आजीवन किसानों के प्रति समर्पित रहे हैं। मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”
I welcome PM @narendramodi’s decision to repeal the 03 #FarmLaws. My salute to all the farmers who put up democratic resistance against the laws. Debate and discussion is key in a parliamentary set up. Here is the speech I had made against the farm laws in the RS in Sept 2020. pic.twitter.com/7z4FDkvbiY
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) November 19, 2021
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि उससे पहले, देवगौड़ा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों में माहौल खराब करने वाले तत्वों की ओर इशारा भी किया था। उन्होंने इसी वर्ष 4 फरवरी को कहा था कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन खत्म करवाने की कोशिश भी की और आंदोलनकारी किसानों से गतिरोध खत्म करने को लेकर 11 बार बात भी की। ऐसे में किसान आंदोलन में कुछ लोग हैं जो माहौल खराब करना चाहते हैं।
इसके अलावा देवगौड़ा ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले पर मची उत्पात पर भी रोष व्यक्त किया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि, “26 जनवरी की जो घटना हुई उसे माहौल खराब करने वालों ने अंजाम दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
वहीं आख़िर में बता दें कि भले ही मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा की मुलाकात को कोई भी किसी नजरिए से देखें, लेकिन वहीं, देवगौड़ा ने ट्वीट कर इस मुलाकात को ‘स्नेहपूर्ण’ बताया और समय देने के लिए और गर्मजोशी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को देवगौड़ा का स्वागत करते हुए और फिर हाथ पकड़कर बिठाते हुए देखा जा सकता है। वैसे एक बात तो पीएम नरेंद्र मोदी में खास है और जिसकी तारीफ़ करनी भी चाहिए कि वे राजनीति में प्रतीकों के प्रतीक है। अभी बीते दिनों योगी और मोदी की तस्वीर तो सभी ने देखी होगी। ऐसे में समझ सकते कि प्रधानमंत्री कैसे अपने हाव-भाव से ही विरोधियों को जवाब दे देते है।