
जीएसटी के बाद बदल जाएगी आपकी लव लाइफ, डालेगा इस तरह से असर जानें!
नई दिल्ली: आज से पुरे देश में एक नई कर व्यवस्था लागू कर दी गयी है। जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर। पहले हर राज्य में कुछ चीजों पर अलग-अलग टैक्स देने पड़ते थे। अब पुरे देश में एक चीज के लिए एक ही टैक्स देना पड़ेगा। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर के तौर पर लोगों से 66 प्रतिशत लिए जाते थे और अन्य किसी राज्य में कुछ और। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद से पुरे देश में मनोरंजन कर के तौर पर अधिकतम 28 प्रतिशत ही वसूला जायेगा। gst effect on love life.
जीएसटी को लेकर इस समय आम आदमी से लेकर बड़ा बिजनेसमैन तक बात करता हुआ दिख जा रहा है। इससे कई लोगों के जीवन पर काफी असर पड़ने वाला है। इस टैक्स प्रणाली के लागू होने के बाद से कई चीजें काफी सस्ती हो जायेंगी तो काफी महँगी भी हो जायेंगी। इस टैक्स का असर गरीब से लेकर आमिर सबके ऊपर पड़ने वाला है।जानकारों की मानें तो इसका ज्यादा असर आमिर लोगों पर पड़ने वाला है। इस टैक्स से गरीब जनता को थोड़ी राहत मिलेगी।
जीएसटी से प्रेमियों को मिलेगी थोड़ी राहत:
जहाँ जीएसटी सभी लोगों के जीवन पर असर दाल रहा है, वही प्रेमियों का जीवन कैसे बिना प्रभावित हुए रह सकता है। जी हाँ जीएसटी आपकी लव लाइफ कर भी काफी असर डालने वाला है। जीएसटी लागू होने के बाद से प्रेमियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अब से रोमांटिक जगहों पर घूमना, होटल में खाना खाना और फिल्म देखना सस्ता हो जायेगा। जानिए यह जीएसटी आपकी लव लाइफ पर कैसे असर डालने वाली है।
ये चीजें हो गयी हैं सस्ती:
*- फिल्म देखना:
अगर आपके पर्नर को पुराने सिनेमा हॉल में फ़िल्में देखने का शौक है तो आपके लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार की नई कर व्यवस्था के तहत 100 रूपये तक के टिकट पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीँ मल्टीप्लेक्स में अधिकतम टैक्स 28 प्रतिशत तक होगा।
*- होटल में पसंदीदा चीजें खाना:
अगर आपको फाइव स्टार होटलों में खाने की आदत है तो यह जीएसटी आपके लिए सौगात लेकर आया है। जीएसटी लागू होने के बाद से फाइव स्टार और लग्जरी होटलों में खाने पर 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत ही टैक्स लिया जायेगा। वहीँ अगर आप साधारण जगहों पर खाने के शौक़ीन हैं तो आपको केवल 12 प्रतिशत ही टैक्स देना पड़ेगा।
*- घूमना-फिरना:
अक्सर प्रेमी जोड़ों को रोमांटिक जगहों पर घूमना पसंद होता है। अगर आप इकॉनमी क्लास से सफ़र करेंगे तो अब आपको 6 प्रतिशत की जगह केवल 5 प्रतिशत ही टैक्स देना पड़ेगा। हाँ इस जीएसटी में बिजनेस क्लास का सफ़र करने वाले प्रेमियों के लिए थोड़े ज्यादा टैक्स का भुगतान करना होगा। अब बिजनेस क्लास के सफ़र के लिए 9 प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत टैक्स देना होगा।
*- महँगा हुआ सजना-संवरना:
अक्सर हर बीबी अपने पति से सजने-सँवरने के सामान की माँग करती रहती है। ऐसे में पति को ना चाहते हुए भी उनकी इस माँग को पूरा करना ही पड़ता है। अब जब जीएसटी लागू हो गया है तो बीबी का सजना-संवरना आपको ज्यादा महँगा पड़ने वाला है। जीएसटी लागू होने के बाद से सौन्दर्य प्रसाधनों पर 22 से 26 प्रतिशत तक लगने वाला टैक्स बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया है। 500 से कम कीमत के जूतों के लिए 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा और इससे महँगे जूते के लिए 18 प्रतिशत टैक्स वसूला जायेगा।