क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का इन दिनों बड़ा ट्रेंड चल रहा है। बिटक्वॉइन (Bitcoin) भी एक क्रिप्टोकरेंसी है जो कि सबसे महंगी Virtual Currency है। इन दिनों दो भाई बहन क्रिप्टोकरेंसी से करोड़ों कमाने को लेकर चर्चा में हैं। भारतीय मूल के भाई-बहन ईशान ठाकुर और अनन्या ठाकुर अमेरिका में रहते हैं। ईशान 14 साल का है जबकि उनकी बहन अनन्या 9 वर्ष की है।
क्रिप्टोकरेंसी से करोड़पति बने भाई-बहन
ईशान और अनन्या ने बीते सात महीनों में क्रिप्टोकरेंसी से तगड़ी कमाई की है। इस दौरान उन्होंने पूरे 1 करोड़ 19 लाख रुपये कमाए हैं। अकेले अक्टूबर माह में ही उन्होंने 47 लाख 61 हजार रुपये की कमाई की है। अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले ईशान अभी हाईस्कूल में हैं जबकि उनकी बहन अनन्या चौथी कक्षा में है। ईशान फ्यूचर में यूपीएन में मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं अनन्या भविष्य में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मेडिकल की स्टडी करना चाहती है।
स्कूल की छुट्टियों में किया था निवेश
भाई-बहन ने स्कूल की छुट्टियों (अप्रैल 2021) में बिटकॉइन और एथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया था। पहले दिन ही दोनों की 3 डॉलर यानी करीब 225 रुपये की कमाई हुई। फिर कुछ दिनों तक वह थोड़े बहुत पैसे कमाते रहे। यह कमाई कोई खास नहीं थी। लेकिन फिर अचानक से उनकी कमाई में वृद्धि होने लगी। पहले महीने के अंत तक ही दोनों ने लगभग 74 हजार रुपये कमा लिए।
खुद पर है गर्व
ईशान इस बारे में कहते हैं कि वर्तमान में भले हमे अच्छा पैसा मिल रहा है। लेकिन मुझे करोड़ रुपए जीतने पर भी उतना ही गर्व है जितना कि 225 रुपए प्रति दिन कमाने के टाइम था। ईशान ने अप्रैल 2021 में ही अपनी कंपनी फ्लिफर टेक्नॉलोजीज को स्टार्ट किया था। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जानकारी यूट्यूब और इंटरनेट से ली थी। वहीं से उन्होंने इसमें पैसे निवेश करना भी सीखा।
क्या होती है क्रिप्टोकरेंसी?
Cryptocurrency दो शब्दों से मिलकर बना है। Crypto लैटिन भाषा का शब्द है, यह cryptography से बना है जिसका मतलब है छिपा हुआ। वहीं Currency भी लैटिन के currentia से आया है, इसका इस्तेमाल रुपये-पैसे के लिए होता है। ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी का मतलब है छुपा हुआ पैसा या फिर आप इसे गुप्त पैसा या डिजिटल रुपया भी कह सकते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल कैश (Digital Money) प्रणाली होती है। यह कम्प्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है। इसका पैसा सिर्फ डिजिट के रूप में ऑनलाइन रहता है। यह किसी सिक्के या नोट की तरह ठोस रूप में आपकी जेब में नहीं होता है। किसी भी देश या सरकार का इस पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है।
Bitcoin सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है। शुरुआत में इसे अवैध करार दिया गया था, हालांकि इसकी लोकप्रियता देखकर कई देशों ने इसे लीगल कर दिया। अब तो कई देश अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी भी ला रहे हैं।