सरकार ने फिर घटाया पेट्रोल डीजल से वैट। अब फिर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीज़ल
डीज़ल-पेट्रोल को लेकर देश की राजनीति काफ़ी लंबे समय से गरम चल रही है। जी हां विपक्ष लगातार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर रही है। बता दें कि इसी बीच कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की है। इसी में अब राजस्थान सरकार भी शामिल हो गई है। गौरतलब हो कि राजस्थान सरकार ने मंगलवार आधी रात से पेट्रोल-डीजल (Rajasthan Petrol Diesel Cheaper) की दरों में बड़ी कटौती कर दी है।
गहलोत सरकार ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पेट्रोल (Petrol Diesel Price Today) 4.04 रुपए और डीजल 5.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। जयपुर में अब पेट्रोल (Petrol Price) की क़ीमत 107.06 रुपए और डीजल ( Diesel Price ) का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर है। सरकार ने मंगलवार देर रात नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल पर वैट 36 के बजाय अब 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 26 के बजाय 19.30 प्रतिशत कर दिया है।
वहीं दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी, जिससे राज्य में डीजल 11 से 12 रुपए व पेट्रोल पर 5 से 6 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। इसके बाद से राज्य सरकार पर वैट कम करने का लगातार दबाव बन रहा था। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी उम्मीद से कम की गई है, फिर भी इस कमी से जनता को बड़ी राहत मिली है।
आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी।इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2021
जानिए देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल…
वहीं बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.97 रुपए व डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए व डीजल के दाम 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल के दाम 91.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत…
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इस तरीके से जान सकते हैं आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम…
आख़िर में बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।