मां लक्ष्मी ही नहीं, शनिदेव भी आपको बना सकते हैं धनवान, बस शनिवार को कर लें ये 5 काम
शनिवार को कर लें शनिदेव के ये 5 उपाय, गरीबी दूर भागेगी, पैसा पास आएगा
हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होता है। शनिवार का दिन शनिदेव के नाम होता है। इस दिन शनि भगवान की पूजा पाठ करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है। शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है। वह आपको आपके कर्मों के हिसाब से फल या कष्ट देते हैं। शनि जिस शख्स पर मेहरबान रहते हैं वह शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों तरह से समृद्ध रहता है। वहीं यदि शनि आप से रुष्ट हो जाएं तो जीवन में कष्टों का सैलाब आ जाता है।
शनिवार को कुछ खास उपाय कर आप शनि को प्रसन्न कर सकते हैं। यदि आपकी कुंडली में भी शनि अशुभ स्थिति में विराजमान हैं, आपके जीवन में बहुत कष्ट हैं, गरीबी पैर पसारकर बैठी है, धन आगमन रुका हुआ है, आपके ऊपर शनि की साढ़े साती या ढैय्या है, तो आप इन खास उपायों को कर सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये उपाय आपको आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाते हैं।
पीपल के पेड़ पर दीपक लगाए
शनिवार के दिन जैसे ही सूर्यास्त हो अपने घर से नजदीकी पीपल के पेड़ पर एक दीपक प्रज्वलित करें। यदि यह पेड़ किसी मंदिर में हो तो वहां दीपक लगाना और भी शुभ माना जाता है। यह दीपक प्रज्वलित करते हुए आप शनिदेव का ध्यान करें और उनसे जाने-अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा मांगे। ऐसा करने से आपके जीवन के कष्ट दूर होंगे और धन आगमन होने लगेगा।
हनुमान जी की पूजा करें
शनिदेव और हनुमान जी आपस में परम मित्र हैं। पौराणिक कथा के अनुसार एक बार शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था कि वे उनके भक्तों को कष्ट नहीं देंगे। ऐसे में जो भक्त शनिवार को हनुमान जी की पूजा पाठ करता है उससे शनिदेव अत्यंत प्रसन्न रहते हैं। शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन समृद्ध बन जाता है।
नीले रंग का फुल चढ़ाएं
शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा पर नीले रंग का फुल और सरसों का तेल चढ़ाएं। इस दौरान अपनी आंखें नीचे झुकाकर रखें। दरअसल शनिदेव से नजरें मिलाने से वह नाराज हो जाते हैं। इन बातों का ध्यान रखने और उपाय करने से आपके जीवन में आर्थिक कमजोरी नहीं आएगी।
पीपल को जल चढ़ाएं
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने और उसकी सात बार परिक्रमा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। पीपल में विष्णु भगवान का निवास होता है। वहीं गीता में खुद श्रीकृष्ण ने कहा है कि मैं वृक्षों में पीपल में निवास करता हूं। बता दें कि शनिदेव श्रीकृष्ण के भक्त हैं। इसलिए पीपल की पूजा करने से वे प्रसन्न होकर उचित फल देते हैं।
तेल दान करें
शनिवार के दिन एक बर्तन में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें। इससे शनि का प्रभाव कम होता है। इसके बाद यह तेल किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। इसके अतिरिक्त शनिवार को भूखे व्यक्ति को भोजन कराएं। साथ ही किसी जरूरतमंद को वस्त्र, काली दाल, काले तिल, काले चने या कोई अन्य काली चीज दान में दें। इसके साथ ही कुत्तों को सरसों का तेल लगी रोटी खिलाएं। इन उपायों से आपको धन की कभी कोई कमी नहीं होगी।